E Shram Card Nipun Yojana 2024

E Shram Card Nipun Yojana : भारत देश के श्रमिकों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के माध्यम से बेहतर कौशल प्रदान करने के लिए E Sharam Card को NIPUN Yojana से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को कौशल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनको ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। कौशल पत्र आधार पर जब लोगों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो उनको सरकार के तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ताकि वह अपने क्षेत्र में नौकरी कर सकें

किस योजना के तहत फ्री प्रशिक्षण के साथ-साथ लोगों को ₹2लाख रुपए का बीमा किया जाएगा और उनको सिर्फ भारत में बल्कि भारत से बाहर भी रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रमोशन ऑफ स्‍किलिंग निर्माण वर्कर्स के तहत लोगो को फ्री ट्रेनिंग के साथ साथ 2 लाख रुपये के कवरेज के साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।

E Shram Card Nipun Yojana in Hindi

आर्टिकल नामNipun Yojana Registration Online
डिपार्टमेंटस्किल इंडिया
देशभारत सरकार
लाभार्थी1 लाख श्रमिक
लाभपलम्बिंग और कंस्ट्रक्शन स्किल में ट्रेनिग और सर्टिफिकेट प्रदान करना
आवेशन प्रोसेसऑनलाइन
साल2024
विभागMoHUA ( अवाश और सहरी कार्य मंत्रालय )
हेल्पलाइन नंबर08800055555
ऑफिसियल वेबसाईटSkill India

E Shram Card Nipun Yojana Benefits

  • ऑनलाइन साईट स्किल ट्रेनिंग
  • MoHUA के साथ स्किल इंडिया सर्टिफिकेट
  • सर्टिफाइड वर्कर को 200000 कवरेज वाला 3 साल का दुर्घटना बिमा
  • डिजिटल कौशल ( कैशलेस ट्रांजेक्शन, क्यूआर कोड, कंप्यूटर आदि )
  • उद्धमशीलता/स्वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
  • ईपीएफ की सुबिधा
  • होने वाले कार्य की अच्छी से जानकारी के कारण दुर्घटना में कमी
  • व्यक्ति का विकास
  • उत्पादन में बृद्धि

E Shram Card Nipun Yojana Eligibility

  • उम्मीदवार भारत के निवासी होने चाहिए |
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
  • बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार कार्ड के साथ लिंक |
  • आवेदन कर्ता के पास मुख्य रूप से एक आधार कार्ड होना चाहिए |
  • ऐसे लाभार्थी और ऐसे श्रमिक मजदूर जो कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा |

E Shram Card Nipun Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • मोबाईल नंबर
  • आधार नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

ट्रेनी को लाभ

  1. ऑन-साइट स्‍किल ट्रेनिंग
  2. नेशनल स्‍किल क्‍वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल/योग्‍यता का आकलन
  3. MoHUA के साथ को-ब्रांडेड स्‍किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  4. सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा (2 लाख रुपये के कवरेज के साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा)
  5. डिजिटल कौशल (कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत क्‍यूआर कोड आदि)
  6. उद्यमशीलता/स्‍वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
  7. ईपीएफ/बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
  8. उत्‍पादकता में वृद्धि
  9. वेतन बढ़ने की संभावना
  10. व्‍यक्‍तिगत विकास
  11. साइट पर दुर्घटनाओं में कमी
  12. इंडस्‍ट्री की जानकारी

नियोक्‍ता को लाभ

  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  • समय और धन के अपव्यय में कमी
  • बेहतर उत्‍पादकता
  • सुपरविजन की संलग्‍नता में कमी
  • उत्‍तम परफॉर्मेंस
  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  • अनुपस्‍थिति में कमी

E Shram Card Nipun Yojana Online Apply Kaise Kare

  • E Shram Card Nipun Yojana registration करने के लिए आपको सबसे पहले Official Website पर चले जाना है।
  • यहाँ होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको स्कीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप स्कीम पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने Apply Now का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने E Shram Card Nipun Yojana Form खुल जायेगा।
  • Nipun Yojana Form में मांगी गयीस साडी जानकारी भरनी है और जरुरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने है।
  • आपका Form सबमिट कर देना है।

E Shram Card Nipun Yojana Helpline Number

अगर आपको इस योजना के बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल करके Nipun Yojana के बारे में सारी जानकरी ले सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 088000-55555

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Ministry of Housing and Urban Affairs द्वारा चलाई जा रही E Shram Card Nipun Yojana के बारे में सारी जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment