UP Bijli Bill Check Kaise Kare

UP Bijli Bill Check Kaise Kare : दोस्तों अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और घर बैठे अपना Bijli Bill check करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार ने Bijli Bill check करने के लिए एक नया पोर्टल जारी किया है इस पोर्टल के तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bijli Bill check करने के लिए आपको अप बिजली बिल के आधारित वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको होम पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे वहां पर आपको Bijli Bill check पर क्लिक करना है और आप मोबाइल नंबर डालकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं कि आपका बिजली का बिल टोटल कितना आया है।

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हो और अपना Bijli Bill check online करना चाहते हैं तो मैं आपको डिटेल में बताऊंगा की आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल नंबर से बिजली बिल चेक कैसे चेक करे। अब आपको बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली बिल दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे बैठ अपना बिलजी का बिल चेक कर सकते है।

दोस्तो उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए बिजली से संबंधित एक नया पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल को मदद से आप बिजली से संबंधित कई काम कर सकते है। अब आपको बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप ऑनलाइन बिजली बिल पोर्टल पर जाकर बिजली बिल चेक कर सकते है।

Article NameBijli Bill Check Uttar Pradesh 202324
विभागउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (उत्तर प्रदेश)
Year2023- 24
CategoryBijli Bill Check
Stateउत्तर प्रदेश
ओटीएस क्या है?एक मुश्त समाधान योजना
Official websitehttps://www.uppclonline.com
उत्तर प्रदेश में डिस्कॉम्स की लिस्ट
आगरा जोन डिस्कॉम (दक्षिणांचल)
मेरठ जोन डिस्कॉम (पश्चिमांचल)
कानपुर सिटी डिस्कॉम
अयोध्या जोन डिस्कॉम
प्रयागराज, वाराणसी जोन डिस्कॉम (पूर्वांचल)
लखनऊ सिटी डिस्कॉम (मध्यांचल)

UPPCL ग्रामीण बिजली बिल स्लैब

यूनिट खपत (consumption)प्रति यूनिट चार्जेस
100 यूनिट तक3.35 रुपये
101-150 यूनिट्स3.85 रुपये
151-300 यूनिट्स5 रुपये
301-500 यूनिट्स5.50 रुपये
500 यूनिट्स से ऊपर6 रुपये

UPPCL क्या है एवं इसका फुल फॉर्म क्या है?

UPPCL का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Power Corporation Limited है जिसका काम उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली बिल का वितरण एवं इसकी देख-रेख करना है।

UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है।

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

UP Bijli Bill Check Quick Process

  1. सबसे पहले बिजली बिल न्यू पोर्टल पर जाना होगा।
  2. बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए.
  4. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.

UP Bijli Bill Check Kaise Kare

अगर आप घर बैठे अपना Bijli Bill check करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करे।

बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बिजली बिल न्यू पोर्टल पर जाना होगा।

जैसे ही आप बिजली बिल न्यू पोर्टल पर जायेंगे तो आपको होम पेज पर ही बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।  यहां पर आपको अपने जिले का चयन करना है। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है। और लास्ट में कैप्चा डाल कर देखना पर क्लिक कर दे।

अब आपके सामने आपके बिजली बिल की सारी जानकारी आ जाएगी जैसे कि आपका बिजली बिल कनेक्शन नंबर क्या है टोटल आपका कितना बिल आया है कब तक आपको बिल भरना है लास्ट डेट क्या है सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Uttar Pradesh Bijli Bill Check Helpline Number

यदि आपके पास बिजली बिल या बिजली मीटर को लेकर कोई समस्या है तो आप नीचे दिए गए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (UP Electricity Board Complaint) के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क साध सकते हैं।

PUVVNL Toll Free Number: 1800-180-5025
MVVNL Toll Free Number: 1800-180-0440
PVVNL Toll Free Number: 1800-180-3002
DVVNL Toll Free Number: 1800-180-3023

UP Bijli Bill Check संबंधी जानकारी SMS के माध्यम से कैसे प्राप्त करें?

स्थितिSMS डिटेल्स
बिल संबंधी जानकारी के लिएबिल और अकाउंट ID टाइप करें और 5616195 पर SMS करें
बिजली आपूर्ति के बारे में शिकायत करने के लिएPVVNL/PuVVNL/MVVNL/DVVNL Nosupply टाइप करें और 5616195 पर SMS करें।
बिजली चोरी की रिपोर्ट करने के लिएPVVNL/PuVVNL/MVVNL/DVVNL पावरथेफ्ट टाइप करें और 5616195 पर SMS करें।
बिजली मीटर में खराबी की रिपोर्ट करने के लिएPVVNL/PuVVNL/MVVNL/DVVNL मीटर डिफेक्ट टाइप करें और 5616195 पर SMS करें।
क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर के बारे में सूचित करनाPVVNL/PuVVNL/MVVNL/DVVNL TFBD टाइप करें और 5616195 पर SMS करें।
Official websiteClick here

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि UP Bijli Bill kaise check kare. अगर आपको बिजली बिल चेक करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी घर बैठे अपना बिजली का बिल चेक कर सके।

बिजली बिल चेक

Leave a Comment