CG Berojgari Bhatta Online Registration Kaise Kare

CG Berojgari Bhatta Online Registration 2024 :- हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे cg berojgari bhatta online registration 2024 के बारे में जी हां दोस्तों cg berojgari bhatta yojana एक ऐसी योजना है जो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी उनका आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपए की राशि हर महीने उनके खाते में भेज दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना एक ऐसी योजना है जो हर राज्य के लोगों को दी जा रही है तो छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने राज्य के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए berojgari bhatta yojana की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से पढ़े-लिखे जो बेरोजगार लोग हैं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनके खर्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक सहायता के रूप में ₹2500 हर महीने खाते में डालेगी।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Highlights

योजना का नामछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2024
किसने शुरू कीराज्य सरकार ने
राज्य का नामछत्तीसगढ़
लाभार्थीबेरोजगार युवा
उद्देश्यराज्य के युवाओं को रोजगार भत्ता प्रदान करना
सहायता राशि2500 रुपये
Application modeOnline
आधिकारिक वेबसाईटcgemployment.gov.in
योजना स्टेटसचालू है
विभागकौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग

लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते आपको माननी होंगी। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा cg berojgari bhatta 2023 online apply kaise kare. cg berojgari bhatta 2023 के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और कितनी आयु होनी चाहिए। अगर आप भी छत्तीसगढ़ से हैं और पढ़े-लिखे होने के बावजूद आपकी कहीं जॉब नहीं लग रही है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और cg berojgari bhatta online registration करे। ताकि आपको ₹2500 की राशि हर महीने मिलती रहे और आप अपने छोटे-मोटे खर्चे खुद ही उठा सकें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रैजुएट होनी चाहिए। अगर अभी ताकि आपकी कोई भी जॉब नहीं लगी है तो आप cg berojgari bhatta के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर बेरोजगारी भत्ता योजना की बात करूं तो लगभग 6 लाख करोड़ का बजट छत्तीसगढ़ सरकार के पास है।

CG Berojgari Bhatta Yojana Kya Hai

छत्तीसगढ़ राज्य में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी उनकी कहीं नौकरी नहीं लग रही है। बेरोजगार युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार berojgari bhatta दिया जायेगा। जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती सरकार उनको berojgari bhatta देती रहेगी। berojgari bhatta लेने के लिए कम से कम १०वी पास होना जरुरी है।

सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए आनेको योजनाएं चलाई जा रही हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हर सरकार बहुत बड़े-बड़े एक्शन ले रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारी युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए berojgari bhatta cg yojana की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा यह योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हर महीने 2500 की आर्थिक सहायता की जाएगी आपकी योग्यता कम से कम 10वीं, 12वीं ग्रेजुएट डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए। राज्य के बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए

अब मैं आपको बताता हूं कि अगर आप cg berojgari bhatta online form भरते हैं तो आपका क्या-क्या शर्ते पूरी करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप berojgari bhatta cg के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • आपके काम से कम योग्यता 10वीं होनी चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है

अब हम बात करते हैं कि cg berojgari bhatta के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है कौन ऐसे युवा है जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

  • एक परिवार में एक ही सदस्य को उसका लाभ मिलेगा।
  • अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पे करता है तो बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा।
  • अगर आपका परिवार 10,000 से अधिक की पेंशन भोगी तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप वर्तमान मंत्री, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार का है तो उसको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा।
  • इंजीनियर डॉक्टर वकील आदि पेशावर के परिवार को बेरोजगारी भत्ता योजना ने का लाभ नहीं मिलेगा।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के क्या-क्या लाभ हैं

अब मैं आपको बताऊंगा की cg berojgari bhatta 2023 के क्या क्या लाभ है।

  • इस योजना के तहत हर महीने ₹2500 बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यह राशि जब तक दी जाएगी जब तक की युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल जाता।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवाओं को आवेदन ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • cg berojgari bhatta 2023 का सबसे बड़ा लाभ है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना।
  • बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आपके पास काम से कम 10वीं 12वीं ग्रेजुएट डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए।

berojgari bhatta cg Documents Requirments

अब तक आप berojgari bhatta cg के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे। अब मैं आपको बताता हु की berojgari bhatta cg के लिए आपके पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। अगर आप berojgari bhatta cg योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास निचे दिए हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • Caste proof
  • identity card
  • Aadhar Card
  • Income proof
  • Bank passbook
  • proof of residence
  • Passover Size Photo
  • Marksheet / diploma

cg berojgari bhatta 2023 online apply kaise kare

दोस्तों अब बात करते है की cg berojgari bhatta 2023 online apply kaise kare. मैं आपको cg berojgari bhatta 2023 online apply करने का process बता रहा हु। आप निचे दिए हुए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आपको cg berojgari bhatta official website पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको होम पेज पर “सेवाएं” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको “ऑनलाइन पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर आपको Candidate Registration का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल भरनी होगी।
  • फॉर्म में आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराकर सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

यहाँ पर आपको Username और Password मिलेगा। यहाँ पर आपको Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है । और यहाँ पर आप बड़ी आसानी से इस तरह आप cg berojgari bhatta online registration में आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता चयन प्रक्रिया कैसी होती है

चलिए आप समझते हैं कि छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता चयन प्रक्रिया क्या है। किस तरह से आपको छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा उसके लिए आपके आपसे क्या-क्या सवाल पूछे जाएंगे और क्या-क्या डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाएंगे।

  • सबसे पहले आपको इंटरव्यू के लिए कार्यालय में बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू में शैक्षिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, रोजगार कार्य में पंजीकरण पत्र आदि जमा करवाने होंगे।
  • फिर आपने जो डाक्यूमेंट्स जमा करवाए है उनकी जांच होगी।
  • अगर आपके सभी डाक्यूमेंट्स सही हुए तो आपको बेरोजगारी भत्ता हर महीने मिलना शुरू हो जाएगा।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Helpline Number

पता :रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
फोन:+91-771-2331342, 2221039
फैक्स:0771-2221039
ईमेल:employmentcg[at]gmail[dot]com , employmentcg[at]rediffmail[dot]com
सहायता केंद्र:+91-771-2221039,+91-771-2331342 किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए हमें मेल करने के लिए rojgar[dot]help[at]gmail[dot]com
RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

CG Berojgari Bhatta FAQ

प्रश्न :- cg berojgari bhatta क्या है ?

उत्तर :- Chhattisgarh Berojgari Bhatta के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रश्न :- cg berojgari bhatta online registration 2023 Fee कितनी है ?

उत्तर :- नहीं! पंजीकरण, नवीकरण संबंधित सेवाएं बिल्कुल मुफ्त हैं।

प्रश्न :- cg berojgari bhatta में कितना भत्ता हर महीने मिलेगा ?

उत्तर :- 1000 से 3500 तक मिलता है।

प्रश्न :- CG बेरोजगार भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर :- http://cgemployment.gov.in/

ये भी पढ़े :-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको cg berojgari bhatta online registration 2023 kaise kare के बारे में साडी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको cg berojgari bhatta online registration 2023 के बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment