Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare | मुखिया का नाम बदलने का पोर्टल शुरू

Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare:- दोस्तो हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब आप Family Id Mukhiya Ka Naam Change बदल सकते है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर परिवार के मुखिया का नाम बदलने का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। हरियाणा सरकार समय समय पर इस पोर्टल में नए नए अपडेट करती रही है और नए नए ऑप्शन जोड़ती रहती है हाल ही में हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में परिवार के मुख्य का नाम चेंज करने का ऑप्शन जोड़ दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले तक आप family id में परिवार के मुखिया का नाम नहीं जोड़ सकते थे। लोगो को सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। अगर आपकी family id में कोई गलती हो गई है और आप उसको सुधारना चाहते है तो आप मेरा परिवार के पोर्टल पर जाकर रिक्वेस्ट डाल सकते है।

समय समय पर राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर नए नए ऑप्शन जोड़े जाते है इसलिए हाल ही में Family Id Mukhiya Ka Naam Change का ऑप्शन भी जोड़ दिया गया है। आज हरियाणा के हर परिवार की फैमिली आईडी बनी हुई है ओर फैमिली आईडी के बिना आप कोई भी सरकारी काम या सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते। यहां तक कि बूढ़ा पेंशन के लिए भी फैमिली आईडी की जरूर पड़ती है।

Parivar Pehchan Patra Udeshy

Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य राज्य के सभी परिवार के सदस्य का डाटा तैयार करना है। राज्य के हर परिवार का डाटा परिवार की सहमति से लिया जाता है। फैमिली आईडी में राज्य के परिवार को 8 अंकों की यूनिक आईडी नंबर दिया जाता है। इस आईडी नंबर को फैमिली आईडी कहा जाता है।

फैमिली आईडी में आप मेंबर का नाम जोड़ सकते है मेंबर का हटा सके है, शादी के बाद लड़की का नाम जोड़ सकते है। परिवार पहचान पत्र से आप सब्सिडी के सकते है छात्रवृति ले सकते है बुढ़ापा पेंशन जैसे आपने काम आसानी से कर सकते है।

Family Id Mukhiya Ka Naam Change करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए।

Family Id Mukhiya Ka Naam Change करने के लिए आपकों नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  1. आधार कार्ड होना चाहिए।
  2. मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  3. जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare

अगर आप अपनी Family Id Mukhiya Ka Naam Change करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी पॉइंट हो ध्यान से पढ़े। यहां हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है कि Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare.

  • Family Id Mukhiya Ka Naam Change करने के लिए आपको परिवार पहचान पत्र की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब लॉगिन वाले ऑप्शन में सिक्टीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर डालना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • अब फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वो ओटीपी और कैप्चा डाल का लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपके सबने आपकी फ़मैली आईडी की सारी डिटेल आ जायेगी।
  • अब आपको मुखिया के नाम के सामने edit वाले ऑप्श पर क्लिक करना है।
  • अब जिसको आप मुखिया बनाना चाहते है उसका नाम लिख कर अपडेट करे ।
  • आपके फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल पर फिर एक पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर अपडेट कर देना है।

कुछ दिनों के बाद आपकी फैमिली आईडी में आपके मुखिया का नाम चेंज हो जाएगा।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की आपको पता चल गया होगा की आप Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare. अगर आपको Family Id Mukhiya Ka Naam Change Kaise Kare करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। ओर हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment