Haryana Ration Depot Apply Online 2024

Haryana Ration Depot Licence : दोस्तो Haryana Ration Depot Holder बनने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप राशन कार्ड डिपो लाइसेंस लेना चाहते है तो आपको 8 अगस्त 2024 से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर आप 12वी पास aहै और राशन कार्ड डिपो होल्डर बन कर पैसा कमाना चाहते है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपकी आयु 18 साल से 45 साल के बीच है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप राशन कार्ड डिपो होल्डर बन सकते है। राशन कार्ड डिपो होल्डर के लिए हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

Haryana Ration Depot Apply Online 2024

Haryana Ration Depot Apply 2024

विभाग का नामहरियाणा खाद्य विभाग
पोस्ट नामराशन डिपो लाइसेंस हरियाणा
राज्य हरियाणा
लाभार्थीहरियाणा के उम्मीदवार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/

Haryana Ration Depot Form Last Date

अगर आप डिपो होल्डर बनना चाहते है तो आपको लास्ट डेट से पहले पहल आवेदन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया25 जुलाई 2024
लास्ट डेट08 अगस्त 2024

Haryana New Ration Depot License Fee

PDS License FeeRs. 2000/-
Security AmountRs. 5000/

Haryana New Ration Depot Apply Online Eligibility

हरियाणा राशन कार्ड डिपो होल्डर का लाइसेंस लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किए है। चलिए जानते है की कौन कौन इस योजना के लिए पात्र है।

  • आवेदनकर्ता की आयु 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को थोड़ा बहुत कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।

Haryana New Ration Depot License Apply Online

अब मैं आपको बताता हूं की राशन कार्ड डिपो होल्डर फॉर्म कैसे भरे। अगर आप भी डिपो लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

  • Haryana New Ration Depot License Apply Online करने के लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा। वहा जाकर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डाल का लोगों कर लेना है। अगर आप सरल हरियाणा पोर्टल पर अकाउंट नही बना हुआ तो यहां क्लिक करे
  • होम पेज पर सबसे पहले आपको पूछा जाएगा को आपकी फैमिली आईडी है या नही। आपकी अपनी फैमिली आईडी नंबर डालना है और fetch डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । अब आपके सामने सभी फैमिली मेंबर को डिटेल आ जाएगी।
  • अब आपको जिससे नाम से आवेदन करना है उसके नाम क्लिक करे।
  • अब फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वो ओटीपी डालना है।
  • ओटीपी डालते है आपकी सारी डिटेल आ जायेगी और आपको ये भी बता दिया जाएगा की आपके वार्ड में डिपो होल्डर के जगह खाली है या नही।
  • अगर जहां खाली है तो आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी है और आवेदन कर देना है।
Resolution & UndertakingClick Here
Haryana Ration Depot Apply OnlineClick Here

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की आपको पता चल गया होगा की Haryana Ration Depot Apply Online Kaise Kare. अगर आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके पूछ सकते है और जानकारी जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Leave a Comment