Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2024 | कालीबाई स्कूटी योजना 2024 | फ्री स्कूटी के लिए आज ही आवेदन करे

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana : हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Rajasthan Kalibai Scooty Yojana के बारे में. Kalibai Scooty Yojana Rajasthan सरकार द्वारा चलाई गई एक है जिसमें 12th में 65% से अधिक अंक लाने वाली छात्रों को फ्री स्कूटी दी जाएगी इस योजना का नाम कालीबाई स्कूटी योजना रखा गया है अगर आपके भी 12th में 65% से अधिक मार्क्स हैं और आप कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े | इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कालीबाई स्कूटी योजना क्या है? कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ कैसे लें ? कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? और कौन-कौन काली भाई स्कूटी योजना का लाभ ले सकता है?

Kalibai Scooty Yojana Kya Hai | कालीबाई स्कूटी योजना क्या है?

सबसे पहले हम बात करते हैं Rajasthan Kalibai Scooty Yojana क्या है और इस योजना की शुरुआत कब और कैसे हुई | Kalibai Scooty Yojana एक ऐसी योजना है जिसमें 65% से अधिक अंक वाली छात्रों को फ्री स्कूटी दी जाएगी राजस्थान सरकार की तरफ से|डूंगरपुर में शिक्षा को उजागर करने के लिए 1947 में काली बाई वीर ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनकी स्मृति के लिए कालीबाई स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में हर साल लगभग 10,000 स्कूटीया बाटी जाएंगी

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिदिन नए-नए कदम उठा रही है कुछ लोगों का मानना है की लड़कियों को ज्यादा शिक्षा नहीं देनी चाहिए उनकी सोच बदलने के लिए सरकार उनको जागृत कर रही है|सरकार छात्रों के लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति और अलग-अलग योजनाएं लेकर आ रही है ताकि उनकी शिक्षा के बीच में कोई बहाना ना आए और वह अच्छी से अच्छी शिक्षा ले सकें |आज एक ऐसी ही योजना के बारे में हम बात करेंगे जिसका नाम है काली बाई स्कूटी योजना जिसके माध्यम से सरकार छात्राओं को स्कूटी प्रदान कर रही है |

Kalibai Scooty Yojana का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है इस योजना के द्वारा मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को लाभ मिलेगा और लगभग 10,000 स्कूटी हर साल छात्राओं को दी जाएंगी| इस योजना के अंतर्गत यह भी तय हो चुका है कि कौन से जिले में कितनी छुट्टियां बाटी जाएंगी कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूल की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं पर यह आवेदन सिर्फ है छात्र कर सकते हैं जिनके 12th में 65% या उससे अधिक नंबर आए हैं

कालीबाई स्कूटी योजना का रिजल्ट मेरिट लिस्ट पर बनाया जाएगा सबसे पहले तो सबके फॉर्म चेक कर जाएंगे और फिर उनमें जिसके ज्यादा अंक होंगे उनको सबसे पहले स्कूटी दी जाएगी| लेकिन जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको स्कूटी की जगह ₹40000 नगर दिए जाएंगे ताकि उनके पढ़ाई लिखाई में उनके काम आ सके|जो भी छात्रा कालीबाई स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं तो वह ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं|

Kalibai Scooty Yojana के बारे में जानकारी

योजना का नामKalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana (Kalibai Scooty Yojana 2024)
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान की छात्राएं
उद्देश्यस्कूटी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hte.rajasthan.gov.in/
साल2024-25
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

Kalibai Scooty Yojana का उदेश्य

  1. Rajasthan Kalibai Scooty Yojana का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है|
  2. छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कालीबाई योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी|
  3. जो छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर है या जिनके घर की स्थिति अच्छी नहीं है तो उनको ₹40000 नगद दिया जाएगा ताकि वह अपने पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठा सकें|
  4. कालीबाई स्कूटी योजना की वजह से बेरोजगारी दर भी कम होगी क्योंकि छात्राएं ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करके अपना रोजगार प्रदान करेंगे और उससे हम को आर्थिक सहायता भी मिलेगी और बेरोजगारी दर भी कम होगी|
  5. कालीबाई स्कूटी योजना की मदद से अब छात्रों को अपने घर से दूर जाने के लिए कॉलेज जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वह खुद आत्मा पर होकर कहीं भी अपनी स्कूटी पर आ जा सकती हैं|

Kalibai Scooty Yojana 2024 Eligibility Criteria

  • मैं आपको बताता हूं कि कालीबाई स्कूटी योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है|
  • कालीबाई स्कूटी का लाभ लेने के लिए आपका राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी|
  • एससी एसटी ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं कार्य भाई स्कूटी योजना का लाभ ले सकती हैं|
  • जिस परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम है उस परिवार की छात्राएं कार्यवाही स्कूटी योजना का लाभ ले सकती हैं|
  • कोई भी विधवा या अविवाहित छात्रा इस योजना का लाभ ले सकती है|
  • अगर आपकी उच्च शिक्षा पढ़ाई के बीच में गैर आ जाता है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते|
  • जिस छात्रा के माता-पिता कहीं सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती|
  • छात्रा के माता-पिता अगर टैक्स के करते हैं तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते|
  • जिन छात्रों के 12वीं में 65% से अधिक नंबर आए हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 202 Required Document | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब मैं आपको बताता हूं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए
  • आपके पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आपके पास ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आपके पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए
  • आपके पास मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र होना चाहिए यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो

कालीबाई स्कूटी योजना जिलेवार स्कूटी वितरण की जानकारी

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20  328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana Benefits

चलिए अब जानते है की Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 Benefits क्या क्या है |

  • सबसे पहले आपको ब्रांड न्यू स्कूटी दी जाएगी |
  • एक हेलमेट दिया जायेगा |
  • दो लीटर पेट्रोल स्कूटी में डाल कर दिया जायेगा |
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा करवा कर दिया जायेगा |
  • पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा करवा कर दिया जायेगा |
  • स्कूटी को 5 साल तक बेचा नहीं जा सकता |

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2024 Apply Kaise Kare

अगर आप भी How to Apply Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 के बारे में सोच रहे है और आपको नहीं पता की Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 के लिए अप्लाई कैसे करे तो निचे दिए हुए स्टेप्स तो ध्यान से पढ़े|

  • सबसे पहले आपको Higher Technical And Medical Education Rajasthan की ऑफिसियल https://hte.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपको Register/Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर पहुंच जाएगने | या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 form भर सकते है | इस साइट पर जाने के बाद आपको आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे | Registration एंड Login का आपको रेजिस्टर पर क्लिक करना है | जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है |
  • अब यहाँ पर आपको सिटीजन(Citizen) वाले ऑप्शन का चयन करना होगा और आप अपने जान आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
  • अब आपको यह पर आपसे पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है| आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा | अब आपको एक यूजर आई.डी और पासवर्ड मिल जायेगा |
  • आपको यूजर आई.डी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है | लॉगिन करने के बाद आपको Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 Form खुल जायेगा | आपको फॉर्म में सारी जानकारी सही सही भरनी है| और Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana form सबमिट कर देना है | इस तरह आपका rajasthan kalibai scooty yojana 2024 form कम्पलीट हो जायेगा |

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2024 लाभार्थी सूची ने अपना नाम कैसे देखे ?

  • अब मैं आपको बताता हु Kalibai Scooty Yojana 2024 list में अपना नाम कैसे देखे | निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Kalibai Scooty Yojana 2024 list में अपना नाम देख सकते है |
  • सबसे पहले आपको Higher Technical And Medical Education Rajasthan की ऑफिसियल https://hte.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहाँ होम पेज पर आपको online scholarship का ऑप्शन दिखाई देखा आपको उस पर क्लिक करना है| अब आपको फाइनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है और Kalibai Scooty Yojana 2024 List में आपने नाम देख सकते है|
  • या फिर आप डायरेक्ट निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Kalibai Scooty Yojana 2024 List चेक कर सकते है |

Kali Bai Scooty Yojana Last DateDownload
Kali Bai Scooty Yojana Apply OnlineApply Online
Kali Bai Scooty Yojana Vigyapti PDFDownload
Kali Bai Scooty Yojana AffidavitDownload
Release date (Kalibai Scooty Yojana) 21/06/2023
HIGHER EDUCATION DEPARTMENT (Girls of All Categories)Download
SOCIAL JUSTICE DEPARTMENT (Girls of SC Category)Download
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT (Girls of EBC Category)Download
MINORITY DEPARTMENT (Girls of Minority Category)Download
TAD DEPARTMENT (Girls of ST Category-12th)Download
(TAD DEPARTMENT) (Girls of ST Category- 10th Passed) Download
SJE DEPTT. Ghumuntu CategoryDownload
Kalibai Scooty Yojana Official Website hte rajasthan

FAQ’s

प्रश्न : काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना(Kalibai Scooty Yojana 2024) क्या है?

उत्तर : कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 65% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त मैं स्कूटी दी जाएगी

प्रश्न : कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें ?

उत्तर : हमे पीडीऍफ़ फाइल का लिंक ऊपर शेयर कर दिया है आप उस पर क्लिक करके Kalibai Scooty Yojana 2024 List में अपना नाम देख सकते है |

प्रश्न : 12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है?

उत्तर : 12वीं में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 65% और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 75% होंगे उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा ।

प्रश्न : 10वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है?

उत्तर : राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं व 12वीं में पढाई करने वाली छात्रों जिन्होंने परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये हो, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त में स्कूटी वितरित की जाएगी।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment