Rajasthan SSO id Kaise Banaye 2 मिनट में | मोबाइल से SSO id कैसे बनाते हैं

Rajasthan SSO id Kaise Banaye : दोस्तों आज हम बात करेंगे राजस्थान sso id के बारे में । जैसा कि आप सभी जानते है को आजकल हर काम ऑनलाइन हो रहा है। कॉलेज में एडमिशन लेना होनी फिर कोई सरकारी फॉर्म भरना हो ।। आज कल डिजिटल जमाना है हर कोई डिजिटल हो रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan SSO id Kaise Banaye, SSO ID registration kaise kare, SSO ID Rajasthan, SSO ID kya hai, raj sso id, sso id kaise banaye, sso id kaise dekhe, SSO ID online registration, SSO ID कैसे खोले। SSO ID kaise Banaye Mobile se

राजस्थान सरकार में आपने राज्य के लोगों को सहूलियत देने के लिए sso पोर्टल की शुरुवात की है। इस sso पोर्टल से राजस्थान वाले एक ही जगह पर राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है । अगर आपने अभी तक sso id nahi बनाई है । और आप अपनी sso id बनना चाहते है।तो आप एक दम सही पोस्ट पर आए हो।आज मैं आपको बताऊंगा की राजस्थान sso id kaise banaye.

Sso id का मतलब होता है सिंगल साइन ऑन। यह एक ऑनलाइन partal है यह पर आपको बस रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । यह पर आपको अकाउंट बनना पड़ेगा। और उसके बाद आप इस पोर्टल से राजस्थान की किसी भी सरकारी योजना की जानकारी ले सकते है । इस पोर्टल की मदद से राजस्थान के लोगो का काम बहुत आसान हो जायेगा। Sso id बनाने के बाद आप अपने सभी सरकारी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। आपको अपने काम करवाने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ।

अगर आप राजस्थान से है तो आपको जरूर पता होगा sso id के बारे मे। Sso id एक ऐसी id है जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी सरकारी जॉब , या फिर कोई भी सरकारी रिजल्ट देख सकते है । अगर आपको sso id नहीं बनानी आती तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।में आपको बताऊंगा की राजस्थान sso id कैसे बनाए । और राजस्थान sso id के क्या क्या फायदे है ।

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye

योजना का नामSSO ID Rajasthan
वर्ष2023
शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
अधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

Rajasthan SSO ID Kya Hai

sso id rajasthan एक सरकारी पोर्टल है जिसकी मदद से राजस्थान के लोग सारे काम इस पोर्टल पर कर पाएंगे। Sso id बनाने के बाद लोगो का बहुत समय बचेंगे। लोगो को सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ेगा। Sso का फुल फॉर्म होता है सिंगल साइन ऑन। एक ऐसा सरकारी पोर्टल जहा पर आपको राजस्थान के सभी सरकारी विभाग की जानकारी मिल जाएगी। और इसी पोर्टल की मदद से आपके सारे सरकारी काम हो जायेंगे ।

SSO ID Rajasthan Portal

sso id login करने से पहले ये जान लेते है की sso id rajasthan क्या है। Rajasthan SSO ID Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसकी मदद से राजस्थान के लोग सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी घर बैठे इस पोर्टल से ले सकते है। | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता , भामासाह कार्ड , जन आधार कार्ड ,प्रमाण पत्र , छात्रवृति योजना आदि जैसी योजना का लाभ आप इस पोर्टल की मदद से ले सकते है।

Rajasthan SSO ID Full Form

एसएसओ आईडी (SSO ID) का फुल फॉर्म सिंगल साइन ऑन होता है। राजस्थान के लोगो को सभी सरकारी योजना का लाभ एक जगह देने के लिए इस पोर्टल को बनाया है।

Rajasthan SSO ID

अगर आप राजस्थान से हैं और आपकी sso id बनी हुई हैं तो आप उस id से बहुत सारे काम कर सकते है । आप अपनी sso id से नीचे दी गई सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है ।

  1. भामाशाह कार्ड
  2. कारीगर पंजीकरण
  3. व्यवसाय के लिए पंजीकरण
  4. डिजिटल आगंतुक रजिस्टर
  5. ई-सखी
  6. ई-लर्निंग
  7. ई-मित्र
  8. श्रमिक कार्ड
  9. ई-मित्र रिपोर्ट
  10. ई-बाजार
  11. ई-देवस्थान
  12. रोजगार
  13. आई आई टी
  14. नौकरी
  15. नौकरी मेला
  16. बैंक पत्राचार
  17. वन और वन्य जीवन
  18. एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन)
  19. शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन

सुविधाओं का आप लाभ ले सकते है। तो अगर आप राजस्थान से है तो आपके पास sso id होनी जरूरी है।

Rajasthan SSO ID के फायदे

अब मैं आपको SSO ID के कुछ फायदे गिनवाता हु।

  1. इस id की मदद से आप भामाशाह कार्ड , वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  2. राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से आप राजस्थान पुलिस , RPSC का फॉर्म भर सकते है ।
  3. राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से आप मजदूर कार्ड बना सकते है ।
  4. राजस्थान एसएसओ आईडी से आप ऑनलाइन स्कोलरशिप फॉर्म भर सकते है ।
  5. राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन का बिल भर सकते है ।
  6. राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से GST/ITR filing कर सकते है ।
  7. राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से अब इमित्र के सारे काम कर सकते हो ।
  8. दोस्तो SSO यानि की सिंगल साइन ऑन यानि की एक ही जगह पर बहुत सारे काम करना ।
  9. राजस्थान के किसी भी स्कूल ,कॉलेज या विश्वविधाल्य मे आप SSO ID की मदद से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan SSO ID Documents Requirment

चलिए अब बात करते है की राजस्थान sso id बनाने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए । राजस्थान sso id में लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी आपको नीचे दी गई है ।

  1. sso id बनाने के लिए आपके पास Gmail ID होनी चाहिए।
  2. sso id आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. sso id सिर्फ राजस्थान राज्य के निवासि ही बना सकते है।
  4. sso id बनाने के लिए आपके पास भामाशाह कार्ड कार्ड होना चाहिए।
  5. sso id बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  6. sso id बनाने के लिए आपके पास BRN Number होना चाइये (ये सिर्फ उद्योग का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए होता है )
  7. sso id बनाने के लिए आपके पास SIPF Number नंबर होना (ये सिर्फ सरकारी कर्मचारी के लिए है )

Rajasthan SSO ID Online Registration Kaise Kare

चाहिए अब बात करते है की sso id rajasthan online registration kaise kare. agar aap bhi sso id rajasthan बनाना चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और SSO ID Rajasthan ke liye registration kare.

  • सबसे पहले आपको sso id rajasthan ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे login और registration का।
  • अगर आपका पहले sso id rajasthan बानी हुई है तो आप लॉगिन करके सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है।
  • और अगर आप न्यू यूजर है तो आपको registration पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। Citizen, Udhyog, Govt. Employee. आपको Citizen वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye Mobile Se. Rajasthan SSO ID
  • Citizen पर क्लिक करने के बाद आपको Jan Aadhaar या फिर Google दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है। मैं यहाँ गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करता हु। यहाँ पर आपको अपनी गूगल id से रजिस्टर करना है। जैसा की आप इमेज में देख सकते है।
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye Mobile Se. Rajasthan SSO ID
  • अब आपको यहाँ पर एक नया पासवर्ड बनाना है। पासवर्ड लिखने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक कर देना है। आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। और आपके पास एक मैसेज भी आएगा की successfully registration का। जैसा की आप इमेज में देख सकते है। आपकी मेल id पर भी आपको मैसेज आ जायेगा।
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye Mobile Se. Rajasthan SSO ID

Rajasthan SSO ID Login Kaise Kare

Rajasthan SSO ID में आपका successfully registration हो चूका है। अब बात करते है की sso id rajasthan login कैसे करे। तो चाहिए जानते है sso id rajasthan login कैसे करे।

  • सबसे पहले आपको sso id rajasthan portal ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे login और registration का।
  • आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है फिर कॅप्टचा डाल कर लॉगिन कर लेना है। अब यहाँ पर आपको अपना प्रोफाइल अपडेट करना है।
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye Mobile Se. Rajasthan SSO ID
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने राजस्थान की सारी सरकारी योजनाओ की का पोर्टल खुल जायेगा। अब आप यहाँ से कोई सी भी योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

Rajasthan SSO ID Login Kaise Kare (Udhyog)

अब बात करते है की जो लोग बिज़नेस करते है वो sso id rajasthan Login Kaise Kare.

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO ID ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे login और registration का।
  • आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और udhyog पर क्लिक करना है।
  • udhyog पर क्लिक करने के बाद आपको SAN पर क्लिक करना है।
  • SAN नंबर डालने के बाद आपकी sso id rajasthan बन जाएगी। फिर आप राजस्थान के सभी योजनाओ की जानकारी ले सकते है।

Rajasthan SSO ID Login Kaise Kare (Govt. Employee)

अब बात करते है की सरकारी कर्मचारी Rajasthan SSO ID Login Kaise Kare.

  • सबसे पहले आपको SSO ID ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे login और registration का।
  • आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और Govt. Employee वाले ऑप्शन को चुनना है।
  • Govt. Employee सेलेक्ट करने के बाद आपको SIPF सेलेक्ट करना है।
  • यहाँ पर आपको अपना SIPF number और SIPF Password डालना है।
  • फिर आपकी SSO ID बन जायेंगी। और आप बड़ी आसानी से SSO ID Login कर पाएंगे।

Rajasthan SSO ID Forgot Password

अगर आप sso id rajasthan का पासवर्ड भूल गए है तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने है और अपना sso id rajasthan पासवर्ड फिर से बना लेना है।

सबसे पहले आपको Rajasthan SSO ID ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको Forget Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

rajasthan sso id form registration kaise kare

आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आप आपने मोबाइल नंबर , ईमेल id और आधार कार्ड की मदद से आपने नया पासवर्ड बना सकते है।

Rajasthan SSO ID Delete Kaise Kare

चलिए अब जान लेते है की Rajasthan SSO ID डिलीट कैसे करे। SSO ID Rajasthan डिलीट करना बहुत आसान है।

  • आपको सबसे पहले अपनी id लॉगिन करनी होगी।
  • उसके बाद आपको पप्रोफाइल पर जाना होगा।
  • वह पर आपको deactivate account का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आ[पको उस पर क्लिक करना है। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा।
  • आपको वो otp डाल कर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
  • तो इस तरह से आपकी Rajasthan sso id डिलीट हो जाएगी।

sso id Rajasthan Helpline Number

अगर आपको Rajasthan SSO ID बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप Rajasthan SSO ID Login हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है। यहाँ पर आप Rajasthan SSO ID Login से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते है।

Helpdesk Number: 0141-5153-222 / 0141-512-3717
Helpdesk Email: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Webpage: https://sso.rajasthan.gov.in/helpdesk

Online ApplyClick
Official NotificationClick

Rajasthan SSO ID FAQ

प्रश्न :- Rajasthan SSO ID कौन कौन बना सकता है ?

उत्तर :- राजस्थान का मूल निवासी ही Rajasthan SSO ID बना सकता है

प्रश्न :- Rajasthan SSO ID बनवाने में कितना पैसा लगता है।

उत्तर :- Rajasthan SSO ID बनवाने में कोई पैसा नहीं लगता। ये एक दम फ्री में बनाई जाती है।

प्रश्न :- Rajasthan SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

उत्तर :- https://sso.rajasthan.gov.in/

प्रश्न :- Rajasthan SSO ID से क्या क्या काम कर सकते है ?

उत्तर :- आप सरकारी नौकरी के फार्म, जन आधार कार्ड, ईमित्र की सभी सेवायें जैसे नल व बिजली के बिल जमा करना, छात्रवृत्ति के फार्म और बहुत से प्रकार के काम स्‍वयं कर सकते हों

ये भी पढ़े :-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल Rajasthan SSO id Kaise Banaye पसंद आया होगा। और आप इस आर्टिकल को पढ़ क्र ये भी समझ गए होंगे की Rajasthan SSO ID Login Kaise Kare. अगर आपको Rajasthan SSO ID Login करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment