Uttarakhand Shadi Anudan Yojana :- दोस्तों उत्तराखंड सरकार ने गरीब घर की बेटियों की शादी के लिए uttarakhand shadi anudan yojana की शरुवात की है | shadi anudan yojana से गरीब घर की लड़की की शादी में सरकार की तरह से आर्थिक रूप से सहायता की जाएगी | shadi anudan yojana में सरकार बेटी की शादी में ₹50,000 तक की सहायता प्रदान करेगी, ताकि उसकी शादी अच्छे से हो सके । तो अगर आप भी उत्तराखंड से हैं और किसी गरीब परिवार की लड़की का भला चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और दूसरों को भी शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके इस आर्टिकल में मैं आपको uttarakhand shadi anudan yojana के बारे में सारी जानकारी दूंगा |
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Kya Hai
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Kya Hai. और इस योजना की शुरुआत कब और कैसे हुई | तो shadi anudan yojana का मुख्य उद्देश्य गरीब घर की लड़कियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो भी अनाथ लड़कियां है या जिस परिवार में सालाना आय बहुत कम है या जो बीपीएल परिवार में आते हैं उस परिवार की लड़की की शादी में उत्तराखंड सरकार ₹50,000 की सहायता करेगी ताकि उसकी शादी में कोई भी आर्थिक समस्या ना आए और उसकी शादी अच्छे से हो सके।
shadi anudan yojana या vivah anudan yojana की शुरुआत करोना की महामारी के बाद हुई यानी कि 2020 में shadi anudan yojana uttarakhand की शुरुआत हुई | करोना के टाइम पर बहुत से बच्चे अनाथ हो गए थे । इनमें से बहुत लड़कियां भी थी जो कि अपने परिवार से अलग हो गई थी, अनाथ हो गई थी | इन सभी की देखभाल का जिम्मा uttrakhand sarkar ने उठाया और यह घोषणा की कि अनाथ हुई लड़कियों की या आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की सहायता में उत्तराखंड सरकार अपना योगदान देगी। और और इसीलिए उत्तराखंड सरकार ने shadi anudan yojana की शुरुआत की |
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Uttarakhand Shadi Anudan Yojana |
संबंधित विभाग | महिला कल्याण विभाग |
उत्तराखंड लाभार्थी | राज्य की गरीब परिवार की बेटियां |
उद्देश्य | बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 50,000 रुपए |
राज्य उत्तराखंड | टोल फ्री नंबर 1800180 4094 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://socialwelfare.uk.gov.in/ |
Pradhan Mantri Shadi Anudan Yojana का उदेश्य क्या है ?
जैसा कि भारत में हर राज्य ने वहां की महिलाओं के लिए किसी ना किसी योजना की शुरुआत कर रखी है उसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी shadi anudan yojana की शुरुआत की है ताकि गरीब घर की लड़कियों की उनकी शादी में मदद हो सके। बहुत से गरीब परिवार ऐसे भी हैं जिनको दो वक्त की रोटी या तक नसीब नहीं होती उस घर की बेटी की शादी ₹50000 में बड़े आराम से हो सकती है तू ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा shadi anudan yojana एक बहुत ही अच्छी योजना साबित हो रही है गरीब परिवार के लोगों के लिए। vivah anudan yojana से गरीब परिवार के लोगों का बहुत भला हो रहा है ।
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana का लाभ कौन कौन ले सकता है
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यह पात्रता इस प्रकार से है |
लाभार्थी उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए | |
BPL कार्ड वाले सभी परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है | |
एक परिवार में केवल दो बेटियों के लिए ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | |
शादी के वक्त लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल से काम नहीं होनी चाहिए | |
आवेदक अनुसूचित जाति/जनजाति या फिर सामान्य श्रेणी के गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हो। |
अगर आपको Vivah Anudan Yojana का लाभ लेना है तो शादी का पंजीकरण अवश्य करवा ले । |
अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपकी सालाना आय 56 हजार, और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो वार्षिक आय 46 हजार से अधिक न हो। |
uttarakhand shadi anudan yojana के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana के लिए वर और वधु की तरह से बहुत से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी | सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकरी आपके साथ बाट रहा हु |
शादी का पंजीकरण प्रमाण पत्र। |
आवेदक का तहसील से जारी जाति प्रमाण पत्र। |
आवेदक का आधार कार्ड। |
आवेदक का तहसील से जारी आय प्रमाण पत्र। |
अगर बीपीएल में आते है तो BPL कार्ड । |
आवेदक की बैंक खाता होना जरुरी है । |
आवेदक का मोबाइल नंबर। |
शपथ पत्र। |
वर और वधु का जन्म तिथि प्रमाण पत्र। |
आवेदक यदि विधवा है और पेंशन पा रही है तो पेंशन क्रमांक और जारी होने की तिथि। |
आवेदक का शपथ पत्र कि एक से अधिक पुत्री के विवाह को अनुदान नहीं लिया है। |
वर/वधु के पिता के परिवार रजिस्टर की प्रकृति |
वर एवं उसके माता-पिता का नाम। |
वर का स्थायी पता (मोहल्ला, गांव, ब्लाक, तहसील, जनपद आदि)। |
वर और उसके पिता का मोबाइल नंबर। |
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Apply Online
अब मैं आपको बताता हु की अगर आपको Uttarakhand Vivah Anudan Yojana का लाभ लेना है तो आपकी किस तरह shadi anudan yojana uttarakhand online form भरना होगा | shadi anudan online form भरने के लिए आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े |
सबसे पहले तो आपको uttarakhand shadi anudan yojana के लिए बनाई गयी वेबसाइट socialwelfare.uk.gov.in पर जाना होगा | वेबसाइट कुछ इस तरह की होगी जैसे की आपन निचे इमेज में देख रहे है |
इमेज अब यहाँ पर आपको एक सूचनात्मक लिंक का कॉलम मिलगा यहाँ पर आपको विभिन्न पेंशन तथा अनुदान योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करे इस ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है |
यहाँ पर आपको विभिन्न पेंशन तथा अनुदान योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा | जैसे की आप नीची वाली इमेज में देख सकते है |
अब आपको विभिन्न पेंशन तथा अनुदान योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना है | जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपने सामने एक नया पेज खुल जायेगा | यहाँ पर आपको योजना चुने का ऑप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर आपको बहुत सारे पेंशन योजना के फॉर्म मिल जायेंगे | और साथ में शादी अनुदान का ऑप्शन भी दिखाई देगा |आपको यहाँ पर शादी अनुदान का ऑप्शन चुनना है | जैसे ही आप शादी अनुदान का ऑप्शन चुनेंगे आपके सामने uttrakhand shadi anudan online form खुल जायगा | Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Form कुछ इस तरह का होगा जैसे की आप निचे इमेज में देख रहे है |
https://ssp.uk.gov.in/OnlineRegistration/FrmShaadiOnlineApplicationForm.aspx
vivah anudan yojana form में पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरे और अपने फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी को एक बार अच्छे से पढ़ ले और vivah anudan yojana form सबमिट कर दे | फॉर्म भरने के बाद shadi anudan form pdf फाइल अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले | और सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ shadi anudan form समाज कल्याण विभाग में जमा कर दे |
Uttarakhand Shadi Anudan Yojana Form Kaise Bhare
सब पहले आपको https://ssp.uk.gov.in/downloads.aspx पर जाकर शादी अनुदान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखा देगा आपको उस ऊपर क्लिक करना है | फिर आपको सामने shadi anudan form खुल जायेगा | या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके shadi anudan form डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है |
Download
अब इस फार्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें। सारी जानकारी को सही सही भर दें। फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाने के बाद सारे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समाज कल्याण विभाग में जाकर इस फार्म को जमा कर दें।
UP Family ID Me Correction Kaise Kare
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility in Hindi
Family ID Me Income Verify Kaise Kare
Haryana Free Silai Machine Yojana Online Registration Kaise Kare
FAQ’S उत्तराखंड शादी अनुदान योजना
✅उत्तराखंड शादी अनुदान योजना क्या है?
shadi anudan yojana से गरीब घर की लड़की की शादी में सरकार की तरह से आर्थिक रूप से सहायता की जाएगी | shadi anudan yojana में सरकार बेटी की शादी में ₹50,000 तक की सहायता प्रदान करेगी।
✅Uttarakhand Shadi Anudan Yojana में आवेदन करने हेतु परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
✅उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के तहत सरकार कितनी धनराशि प्रदान करेगी?
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के तहत सरकार 50 हजार रुपए की आर्थिक धनराशि प्रदान करेगी।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा | uttarakhand shadi anudan yojana के बारे में अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है | और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |
धन्यवाद ||
thanks