Bihar labour free cycle yojana : बिहार राज्य के मजदुर भाईयो को अपने काम पर जाने ने लेट ना हो इसलिए बिहार सरकार ने bihar labour free cycle yojana की शुरुवात की है। इस योजना के तहत बिहार के मजदूर भाईयो को नई साइकिल खरीदने के लिए 3500 रू दिए जायेंगे।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि बिहार के मजदूर भाई किस तरह से ऑनलाइन आवेदन करके साइकिल का फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के 10 से 15 दिन के अंदर अंदर उनके खाते में ₹3500 आ जाएंगे।
बिहार सरकार ने अपनी मजदूर भाइयों की परेशानियों को दूर करने के लिए bihar labour free cycle yojana की शुरुआत की है, ताकि मजदूरों भाई समय से अपने काम पर पहुंच सके और उनकी तनख्वाह कटे। बहुत से मजदूर भाई साधन न मिलने की वजह से अपने काम पर टाइम से नहीं पहुंच पते और उनको टाइम से न पहुंचने का हरजाना भुगतना पड़ता है मालिक की डांट खाकर या फिर अपनी तनखाह कटवा कर।
bihar free cycle yojana की शुरुआत करके मजदूर भाइयों को बिहार सरकार ने एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिस भी मजदूर भाई का पीएफ कटता है वह इस योजना का लाभ ले सकता है। कोई भी मजदूर भाई किसी वर्कशॉप में या किसी कंपनी में काम करता है जहां पर उसका फंड और esic कटती है वह bihar labour free cycle yojana online form भर के साइकिल के पैसे ले सकता है।
जिस वर्कशॉप या कंपनी में 10 से ज्यादा मजदूर या लोग काम करते हैं वहां पर PF और ESIC काटता है। अगर आप बिहार राज्य से है और आपका फंड या ESIC काटता है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते bihar labour free cycle yojana का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आपके खाते में साइकिल के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Bihar Labour Free Cycle Yojana 2024
योजना का नाम | Bihar Labour Free Cycle Yojana |
किस राज्य में शुरू की गयी है | बिहार राज्य में |
कौन से विभाग द्वारा शुरू की गयी है | बिहार भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड |
इस योजना का लाभ किसको मिलेगा | बिहार लेबर कार्ड धारको को |
आर्थिक सहायता राशि कितनी मिलेगी | 3500 रूपए |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bocw.bihar.gov.in/ |
Bihar Labour Free Cycle Yojana का उद्देश्य क्या है
bihar labour free cycle yojana का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को आने-जाने के लिए साधन प्रदान करना है ताकि वह समय पर अपने काम पर पहुंच सके। इस योजना का उद्देश्य मजदूरों की आर्थिक सहायता करना है जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने काम के स्थान पर दूर-दूर तक पैदल जाते थे उन लोगों को आने जाने का साइकिल देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि समय से पहले लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सके और उनको आने जाने में कोई दिक्कत ना हो।
Labour Free Cycle Yojana का उद्देश्य क्या है का लाभ कौन ले सकता है
labour free cycle yojana bihar का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार द्वारा निर्धारित की गई शर्तों को पूरा करना होगा कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है उसकी जानकारी नीचे डिटेल में दी गई है
- बिहार राज्य का मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकता है
- जो किसी वर्षों किया कंपनी में काम करता है जिसका फंड और ESIC काटता है वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
- इसकी सालाना आय 1,80,000 से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- जिसकी महीने की तनक 15,000 से कम है वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
Bihar Labour Free Cycle Yojana Documents in Hindi
अगर आप bihar labour free cycle yojana form भरना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
- आपके पास लेबर कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास PF Number होना चाहिए।
- आपके पास ईएसआईसी कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास अपने लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
- आप जिस कंपनी या ठेकेदार के अंदर काम करते हैं उसे कंपनी या ठेकेदार के सिग्नेचर फॉर्म में अटैक होने चाहिए।
Bihar Labour Free Cycle Yojana Online Apply Kaise Kare
दोस्तों इस योजना के बारे में आपको अब तक सारी जानकारी मिल गयी होगी। अब बात करते है की Bihar Labour Free Cycle Yojana Online Apply Kaise Kare. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े यहाँ पर मैंने आपको Bihar Labour Free Cycle Yojana Online Apply Kaise Kare इसकी सारी जानकारी दी है।
- bihar labour free cycle yojana form भरने के लिए आपको सबसे पहले आपको Bihar Building & Other Constructor Workers Welfare Board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर ही Scheme Application का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Apply For Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा आपको वह पर Registration No ./ पंजीकरण संख्या का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको आपने लेबर कार्ड का पंजीकरण नंबर लिख कर show वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप जिस जिस योजना के पात्र है उन सभी की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी, यहाँ पर आपको free cycle yojana वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने labour free cycle yojana form खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी सभी सभी भरनी है।
- और जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको स्कैन करके अपलोड कर देना है और लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- Bihar Building & Other Constructor Workers Welfare Board के अधिकारियो द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी।
- अगर आपके फॉर्म में भरी जानकारी एक दम सही हुई तो आपके application form को approve कर दिया जायेगा
- और कुछ दिनों बाद आपके खाते में साइकिल के पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
इन आर्टिकल को भी पढ़े |
---|
आयुष्मान कार्ड के फायदे |
लाड़ली बहना योजना |
मोदी सरकार दे रही है 50,000 का लोन, सब्सिडी भी मिलेगा |
हरियाणा खेल नर्सरी योजना |
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर महीने के लाखो कमाए |
प्रश्न-उत्तर
प्रश्न :- Free Cycle Yojana की शुरुवात की राज्य सरकार द्वारा की गयी है ?
उत्तर :- Free Cycle Yojana की शुरुवात बिहार सरकार द्वारा की गयी है।
प्रश्न :- bihar labour free cycle yojana के तहत साइकिल खरीदने के लिए कितने रु मिलेंगे ?
उत्तर :- bihar labour free cycle yojana के आवेदन करने के बाद साइकिल खरीदने के लिए 3500 रु सरकार द्वारा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
प्रश्न :- bihar labour free cycle yojana आवेदन करने के लिटने दिनों बाद पैसा खाते में आएगा ?
उत्तर :- आवेदन करने के 20 दिन बाद आपके खाते में पैसा आएगा।
प्रश्न :- bihar labour free cycle yojana का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
उत्तर :- जिसके पास बिहार सरकार द्वारा पंजीकृत लेबर कार्ड होगा वो ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की आपको bihar labour free cycle yojana के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। अगर आपको bihar labour free cycle yojana के बारे में कुछ और पूछना है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हो। और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।