Ayushman Card Benefits in Hindi :- दोस्तों आज हम बात करने ayushman Card benefits in Hindi के बारे में । आज का हमारा आर्टिकल है ayushman Card benefits in Hindi. तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड के क्या क्या बेनिफिट आपको देखने के लिए मिल सकते हैं अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं |तो हमारे इस पोस्ट ayushman Card benefits in Hindi को ध्यान से पढ़ें |
सबसे पहले सबसे पहले हम बात करेंगे ayushman Card Kya Hai. ayushman bharat yojana और ayushman card एक ही बात है और इस योजना की शुरुआत किसने की सारी जानकारी देंगे आपको इस पोस्ट Ayushman Card benefits in Hindi में तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
Table of Contents
सबसे पहले हम बात करते हैं आयुष्मान कार्ड की आयुष्मान कार्ड क्या है आयुष्मान कार्ड योजना एक सरकारी योजना है इस योजना की शुरुवात भारत सरकार ने की थी । भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नाम से इस कार्ड को लांच किया गया था आयुष्मान कार्ड को 2018 में भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया था |
और सितंबर 2018 में पूरे भारत में सभी राज्य में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हो गई थी इस योजना का लाभ भारत के गरीब वर्ग को होने वाला है इस योजना में गरीब वर्ग के जो लोग हैं उनको 5,00,000 तक का मुफ्त बीमा करवाया जाएगा | हर साल 500000 का फ्री इलाज की सुविधा इस कार्ड से आपको मिलने वाली है | आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी गरीब परिवार है गरीब लोग हैं, जो अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं उनका इलाज अब सरकार करवाएगी और बड़े से बड़े ऑपरेशन का इलाज सरकार करवाएगी |
Ayushman Card Benefits in Hindi
आयुष्मान भारत की आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य है कि अब गरीब परिवार भी स्वस्थ रहकर अपने जीवन यापन कर सके । बहुत से लोग बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो कि अब अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते थे वह बीमारी के कारण मर जाते थे | ऐसे बहुत से लोग हैं भारत में जो अपनी बीमारी का इलाज न करवाने के कारण अपनी जान गवा बैठे हैं |
इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की । अब आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी अपना इलाज बड़े से बड़े हॉस्पिटल में और बिना किसी पैसों की चिंता किए करवा सकते हैं आर्थिक रूप से कमजोर लोग जैसे कि दिहाड़ी मजदूर वाले लोग
गरीब किसान विकलांग लोग उन लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है और हर साल 500000 का बीमा उनका किया जाएगा यानी कि वह हर साल 500000 तक की अपनी किसी भी बीमारी का इलाज फ्री में किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में करवा सकते हैं । उनको एक भी पैसा नहीं देना सारा पैसा भारत सरकार के करेगी बस आपका आयुष्मान कार्ड बना होना चाहिए|
अब तक भारत सरकार की इस योजना से करोड़ों लोगों को फायदा मिल चुका है। इस योजना की वजह से बहुत से लोगों की जान बच गई है। Ab ham baat karte hain ayushman Card benefits in Hindi. मैं आपको बताता हूं . Ayushman Card Kaise Banta Hai
Ayushman Card Benefits in Hindi
- आयुष्मान कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको कोई भी मेडिक्लेम करवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार आपका 5 साल 500000 का मेडिक्लेम खुद करके देखें |
- अब आपको बीमारी पर लगने वाले पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना पैसे की अपनी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड की मदद से |
- बीमारी पर खर्च होने वाले पैसों की चिंता किए बिना अब आप स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
- भगवान ना करे कि आपको किसी चीज का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा अगर आप को ऑपरेशन करवाना भी पड़ता है तो आप बिना किसी पैसों की चिंता किए बिना किसी भी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं इसका सारा पैसा सरकार देगी।
- आयुष्मान भारत कार्ड कि मुझसे आप देश के किसी भी कोने में अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं।
Ayushman card Yojana ek bahut hi acchi Yojana hai per kya aapko pata hai ki aapka ayushman card banaa hua hai ya nahin बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है पर उनको पता नहीं है कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है या नहीं वह लोग कैसे चेक करेंगे चलिए इस बारे में बात करते | Ayushman Card Kaise Check Kare
Ayushman Card Benefits Online
आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्य योजना की सरकारी वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा यह साइट आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर कहीं पर भी ओपन कर सकते हैं इस साइट पर जाने के बाद आपको एक राइट साइड में ऑप्शन दिखाई देगा | ‘Am I Eligible’ का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया के खुल जाएगा |
यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है | और कैप्चा कोड डालना है जो अपने स्क्रीन पर दिखाई देगा | और फिर आपको Generate OTP पर क्लिक करना है | फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो otp डालना है |
जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते है |अब आपके सामने, एक Search बॉक्स आएगा । इसमें आपको दो काम करने हैं Select State : अपने राज्य (state) का नाम सेलेक्ट करिए। आप जिस राज्य में रहते है वो यहाँ पर चुने |
- Select Category : इसमें आपको 5 ऐसे विकल्प मिलेंगे, जिनका नंबर डालकर आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं। ये पांचों विकल्प हैं
- Search By Name : नाम, माता-पिता का नाम, पता, वगैरह की मदद से पात्रता चेक करना
- Search By HHD Number : 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (Socio-Economic & Caste Census-SECC) में मिले घर संख्या (Household number) की मदद से।
- Search By Ration Card Number : राशन कार्ड नंबर की मदद से
- Search By Mobile Number : मोबाइल नंबर की मदद से
- Search By MMJAA ID : मुख्यमंत्री जन आराेग्य योजना से मिले ID नंबर की मदद से
अगर यहां पर आपका नाम आपकी सारी जानकारी दिखाई देती है तो इसका मतलब कि आप Ayushman card बनवा सकते हैं आप आसमान कार्ड के लिए एलिजिबल हैं अब आपको क्या करना है वह समझ लीजिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स लेकर अपने घर के नजदीक CSC सेंटर जन सेवा केंद्र यहां पर जाना है उनको अपनी डॉक्यूमेंट दिखाने हैं | और फिर वह आपका आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर देंगे|
अप्लाई करने के 10 से 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा |
Ayushman Card Documents
- आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
- आपके पास दो या तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए वही मोबाइल नंबर चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा।
अगर आपके पास स्मार्टफोन स्मार्टफोन लैपटॉप कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने छोटे कीपैड वाले मोबाइल से भी Ayushman Card benefit in Hindi सारी जानकारी ले सकते हैं भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देने के लिए कुछ टोल फ्री नंबर शेयर किए हैं ताकि आप उन पर फोन करके आयुष्मान भारत योजना की सारी जानकारी ले सकें इन नंबर पर फोन करने का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा
Toll Free Number 14555 or 1800111565
Ayushman Bharat Yojana के अन्तर्गत आने वाले रोग
Ayushman Card benefit in Hindi के अन्तर्गत आने वाले रोगो की लिस्ट |
---|
प्रोस्टेट कैंसर |
Skull Based Surgery |
डबल वाल्व रिप्लेसमेंट |
टिश्यू एक्सपेंडर |
एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन |
Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट |
घुटना बदलना, etc |
बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव |
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले रोग
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले रोगों की लिस्ट [Not Covered under Ayushman Scheme] |
---|
ओपीडी (OPD) |
अंग प्रत्यारोपण (Organ transplantation) |
ड्रग रिहैबिलिटेशन (Drug rehabilitation) |
कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया |
फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया |
व्यक्तिगत निदान |
Ayushman Card Benefits in Hindi
आयुष्मान भारत योजना नाम देखें (Search) | यहाँ क्लिक करें |
Ayushman Bharat Yojana Form 2023 | यहाँ क्लिक करें |
Official Website | यहाँ क्लिक करें |
Claim Adjudication | यहाँ क्लिक करें |
State/UTs at a Glance | यहाँ क्लिक करें |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपनो हमारे ये पोस्ट Ayushman Card benefits in Hindi पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी पोस्ट Ayushman Card benefits in Hindi पसंद आयी तो इस पॉट को अपने दोस्तों के साथ जरुरु शेयर करे | और अगर आयुष्मान कार्ड के बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है |
Aapka blog bhi bahut acha hai or aapne bohot lengthy content likha hai bohot badhiya sir
keep supporting