Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat 2024: Online Registration, Benefit

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana एक सरकारी योजना है | इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरो को मिलेंगे | इस योजना में के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों का 10 लाख तक का बीमा करवाया जाएगा | जैसे की हम सभी जानते है की असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों बीमा करवाने या दुर्घटना के समय कितनी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार में अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की शुरुवात की है, जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ पहुंचाया जायेगा। Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Application Process और Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Eligibility Criteria के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।

गुजरात सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना को शुरू किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना का शुभारंभ 08 जुलाई, 2023 को किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना (Antyodaya Shramik Suraksha Yojana) का उद्देश्य श्रमयोगियों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि उन्हें दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana क्या है

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 289 और 499 रुपए के छोटे से प्रीमियम (क़िस्त) के बदले श्रमिकों को मृत्यु या आंशिक विकलांगता की स्थिति में सहायता की जाएगी । किस भी दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर और अगर अगर दुर्घटना में स्थायी विकलांगता की स्थिति उसके घर वालो को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। और अगर किसी भी श्रमिक की मौत हो जाती है तो उनके बच्चो की पढाई के लिए 1 लाख रुपए की शिक्षा सहायता भी देय होगी। अभी इस योजना को गुजरात के खेड़ा जिले में शुरू किया गया है।

इसमें डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के लिए ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Details 2024

Scheme Name (योजना का नाम)Antyodaya Shramik Suraksha Yojana (अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना)
राज्यGujarat (गुजरात)
Launched inJuly, 2023
कैटेगरीकेंद्रीय योजनाएं
लाभार्थीश्रमिक
लाभ10 लाख रुपए
पात्रताअसंगठित क्षेत्र
प्रीमियम₹289 एवं ₹499
किसके द्वारा लॉन्च की गईGujarat CM (गुजरात राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल)
BenifitsInsurance Coverage in Accidental Death or Disability (आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता में बीमा कवरेज)
आधिकारिक वेबसाइट IPPB Official Website

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat(अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना) उदेश्य

असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करना है।
असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों का बीमा करना है।
यदि किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चो को ₹100000 की शिक्षा सहायता भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
आपको ₹499 के प्रीमियम दर पर अधिकतम ₹1000000 का बीमा प्राप्त होगा ₹289 के प्रीमियम पर ₹500000 का बीमा कवर मिलेगा
Antyodaya Shramik Suraksha Yojana का लाभ डिलीवरी वाले, फैक्टरी में काम करने वाले, भट्टों में काम करने वाले और बहुत लो ऐसे मजदुर है जिनका कोई बिमा नहीं है या esic नहीं है उनको इस योजना का लाभ देना है।

Antyodaya Shramik Suraksha Gujarat Premiums

प्रीमियममृत्यु होने पर देय राशिविकलांग होने पर देय राशि
₹2895 लाख रुपए5 लाख रुपए
₹49910 लाख रुपए10 लाख रुपए
अतिरिक्तबच्चो की पढ़ाई के लिए 1 लाखउपलब्ध नही

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में लाभ का विवरण

क्रमांकलाभप्लान A (RS 499)प्लान B (RS 289)
01मृत्यु की स्थिति में10 लाख रुपए05 लाख रुपए
02विकलांग की स्थिति में (स्थायी या फिर आंशिक)10 लाख05 लाख
0324 घंटे अस्पताल में भर्ती होने परअधिकतम 1 लाख रुपएअधिकतम 50 हजार रुपए
04अंतिम संस्कार के लिएअधिकतम 5000 रुपएअधिकतम 5000 रुपए
05एक्सीडेंट के बाद कोमा में जाने से1 लाख रुपए (One Time)50 हजार रुपए (One Time)
06शिक्षा के लिएमृत्यु की स्थिति में 1 लाख रुपएउपलब्ध नहीं

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Benefits / Features

जैसे कि मैं आपको पहले भी बता चूका हू की हमने कि आपको ₹289 के प्रीमियम पर ₹500000 का बीमा कवर मिलेगा और ₹499 रुपया की राशि में ₹1000000 का बीमा प्राप्त होगा ।
अगर किसी श्रमिक/मजदुर भाई की मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चो की पढाई के लिए ₹100000 सरकार द्वारा द्वारा दिए जायेगे ताकि बच्चो की पढाई में कोई दिक्कत न आये ।
मजदुर भाई अपने पास के डाक विभाग पर जाकर आसानी से अपना बीमा करवा सकता है| और इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
फिलहाल इस योजना को गुजरात में लागू कि गयी है अगर ये योजना सफल हो जाती है तो पुरे देश में अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना लागु कर दे जाएगी |
पुरे भारत में लगभग 28 करोड़ मजदूरों को इस योजना सा जोड़ा जाएगा |

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए है।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक 289 रुपये में 5 लाख या 499 रुपये में 10 लाख तक का बीमा करवा सकते है
  • श्रमिकों के पास ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है अथवा उनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
  • आवेदक आसानी से अपने घर के पास वाले डाकघर, पोस्ट मैन या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना(Antyodaya Shramik Suraksha Yojana) का आवेदन कर सकते है.

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Coverage

The coverage under ASSY includes:

  • Accidental death ( आकस्मिक मौत)
  • Permanent disability (स्थायी विकलांगता)
  • Hospitalization(अस्पताल में भर्ती )

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • ई श्रम कार्ड
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Form (अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना फॉर्म)

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Apply Online

अब मैं आपको बताता हु की आप अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है | सबसे पहले तो मैं ये बता दू की अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता है अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करनी है |

  • सबसे पहले आपको अपने घर के नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Application Form को लेना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको आपकी सारी जानकारी सही सही भरनी है।
  • जानकारी को भरने के बाद अपने सभी जरुरी दस्तावेज की एक एक कॉपी संलग्न करके जमा करवा दे।
  • Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Form जमा करने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जायेगी।
  • और फिर अगर आपकी सारी जानकारी सही हुए तो आपके इस योजना से जोड़ दिया जायेगा।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat Helpline Number

वैसे तो भारत सरकार Antyodaya Shramik Suraksha Yojana के लिए अभी तक कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया, पर आपक इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके, या फिर अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPPB Helpline Number:- 155299

आप क्लेम लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या अपने निकटतम डाकघर या आईपीपीबी शाखा में जाकर क्लेम के लिए फॉर्म भर सकते है।

निष्कर्ष
गुजरात में अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की शुरूआत श्रमिकों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दुर्घटनाओं की स्थिति में बीमा कवरेज और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करके, इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों के जीवन का उत्थान करना है। भारतीय डाक विभाग, भारतीय डाक भुगतान बैंक और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के बीच सहयोग मजदूरों की भलाई सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

होम पेजयहां क्लिक करें
आईपीपीबी ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : Antyodaya Shramik Suraksha Yojana क्या है ?

Ans : इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरो को मिलेंगे | इस योजना में के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों का 10 लाख तक का बीमा करवाया जाएगा |

Q:- अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans:- इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने निकटतम डाकघर जाकर अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना फॉर्म जमा कर सकते है या फिर अपने ग्रामीण डाक सेवक से बात करके इस योजना ला लाभ उठा सकते है |

Q:- अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में कितना बिमा मिलेगा ?

Ans:- इस योजना में 289 रुपये में 5 लाख और 499 रुपये में 10 लाख का बीमा कवर होगा |

Q:- अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के फायदे क्या है ?

Ans:- अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत यदि किसी श्रमिकों की मृत्यु हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी| और अगर किसी दुर्घटना में आवेदक स्थायी विकलांहो जाता है तो भी श्रमिकों को 10 लाख रुपए की राशि देय होगी |

Other Link :-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपके हमारे ये आर्टिकल Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat 2024 पढ़ कर अच्छा लगा होगा | अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है | और हमारे इस आर्टिकल को दुसरो के साथ शेयर जरूर करे|

Leave a Comment