Ayushman Card Me Correction Kaise Kare | 5 मिनट में घर बैठे आयुष्मान कार्ड में सुधर करे

Ayushman card me correction kaise kare : दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे बैठे अपने ayushman card online correction कर सकते हो। प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना के तहत ayushman card online correction के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल जारी किया है। अगर आप भी ayushman card me correction करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे की आप घर बैठे बैठे 5 मिनट में ayushman card me sudhar कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Me Correction Kaise Kare

दोस्तो अब आप घर बैठे बैठे आपने आयुष्मान कार्ड में सुधार कर सकते है। आप अपने आयुष्मान कार्ड में नाम बदल सकते है । आप अपने आयुष्मान कार्ड से पता बदल सकते है। आयुष्मान कार्ड में आप अपनी जन्म तिथि बदल सकते है। अब आपको हॉस्पिटल, सीएससी सेंटर जाने की जरूर नही है अब आप घर बैठे बैठे आपने आयुष्मान कार्ड में करेक्शन कर सकते है ।

Ayushman Card Sudhar Kaise Kare 

Name Of The SchemeAyushman Bharat Yojana
Name Of The ArticleAyushman Card Sudhar Kaise Kare
Subject Of Articleआयुष्मान कार्ड को ऐसे सुधार करें ऑनलाइन
Type Of ArticleLatest Update
Mode Of Name AddOnline
Charge Of Name Add0/-
Official WebsiteClick Here

आयुष्मान कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमे आपको 5 लाख तक का बीमा फ्री किया जाता है। अगर आपको कोई बीमारी है तो आप उनका इलाज किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते है। आयुष्मान कार्ड में आप अपने घर वालो के नाम भी जोड़ सकते है। ये सभी काम आप ayushman card online correction कर सकते है ।

Ayushman Card Me Correction Kaise Kare

दोस्तों सरकार ने आर्थिक से कमजोर लोगो के लिए ayushman bharat yojana ki shuruwaat ki hai. ताकि गरीब लोग भी अपना इलाज अच्छे से करवा सकते है । केंद्र सरकार में लोगो के इलाज के लिए इस योजना को शुरुवात की है। अब मैं आपको बताऊंगा की आप ayushman card online correction kar सकते है ।

मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की आप घर बैठे बैठे ayushman card me naam kaise jode. आप घर बैठे बैठे बहुत आयुष्मान कार्ड में बहुत सारे काम कर सकते हैं। मैं आपको बताऊंगा की आप आयुष्मान कार्ड में क्या क्या करेक्शन कर सकते है ।

  1. Aap apne ayushman card me naam change kar sakte hai.
  2. Aap ayushman card me apna address change kar sakte hai.
  3. Aap ayushman card me aapni date of birth badal sakte hai.
  4. Aap ayushman card me photo change kar sakte hai.

अगर आपके पास कंप्यूटर ,लैपटॉप नहीं है या आपको ayushman card me correction kaise kare पता नहीं है तो अआप कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर आपने नजदीकी csc सेंटर जाकर बनवा सकते है और करेक्शन भी करवा सकते है।

चलिए जानते है की Ayushman Card Me Correction Kaise Kare

Ayushman card me sudhar करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप ayushman card me sudhar kar sakte hai

Ayushman card online correction करने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड के नए पोर्टल beneficiary.nha की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Ayushman Card Me Correction Kaise Kare
  1. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। और वेरिफाई पर क्लिक करना है।
  2. फिर आपको ओटीपी डालना है। फिर captcha डालना है।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जायेगी यहां पर आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  4. स्टेट : यहां पर आपको अपने स्टेट को सिलेक्ट करना है।
  5. स्कीम : यहाँ पा आपको स्कीम सिलेक्ट करनी है ।
  6. जिला : यहां पर आपको अपने जिले का नाम सिलेक्ट करना है ।
  7. सर्च बाय : यहां पर आप फैमिली आईडी , आधार कार्ड, अपना नाम कुछ भी सिलेक्ट कर सकते है। वैसे मेरा मानना है की फैमिली आईडी ही डाले।
  8. फिर आपको अपनी फैमिली आईडी डालनी है और सर्च पर क्लिक कर देना है ।
  9. अब आपके सामने आपकी फैमिली आईडी की सारी डिटेल आ जाएगी।
  10. अब यहां पर आपको e kyc का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  11. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  12. अब यहां पर आपको यहां पर Aadhar Authentication के विकल्प पर क्लिक करके Aadhar Card Verification की मदद से E KYC करना होगा ।
  13. इसके बाद आपके सामने इसका New Member Add Form खुल जायेगा ।
Ayushman Card Me Correction Kaise Kare
  • अब यहां पर को भी मेंबर add करना है उसकी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको नए सदस्य के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा । ओटीपी डाल कर वेरिफाई करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपने Ayushman Card Mein Sudhar कर लेना होगा और
  • अंत में,आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़े:

आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर

Ayushman Card Me Correction Kaise Kare FAQ :-

प्रश्न :- आयुष्मान कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें?

उत्तर :- ekyc डिटेल भरने के बाद आपके सामने फोटो चेंज करने का ऑप्शन आता है वह से आप फोटो चेंज कर सकते है।

प्रश्न :- ayushman card me member add kaise kare ?

उत्तर :- https://setu.pmjay.gov.in/setu/index पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रैशन करके अपने आयुष्मान कार्ड में घर के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते है।

प्रश्न :- एक आयुष्मान कार्ड से कितने लोगों का इलाज हो सकता है?

उत्तर :- एक कार्ड से आप अपने पुरे परिवार का इलाज करवा सकते है।

प्रश्न :- क्या आयुष्मान कार्ड प्रेगनेंसी के लिए वैलिड है?

उत्तर :- हां, आयुष्मान कार्ड गर्भावस्था से संबंधित उपचार के लिए मान्य है।

प्रश्न : – आयुष्मान कार्ड में कौन से दस्तावेज चाहिए?

उत्तर :- आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है.

दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको हमारा आज का आर्टिकल ayushman card me correction kaise kare पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी पोस्ट ayushman card me correction kaise kare अच्छी लगी तो आपने दोस्तो एक साथ जरूर शेयर करे। ताकि वो भी घर बैठे बैठे ayushman card me sudhar कर सके।

Leave a Comment