Bihar School Free Dress Yojana 2024 | सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar School Free Dress Yojana :- बिहार राज्य के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा से बाहरवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आयी है। अब तक बिहार सरकार अपने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए 600 से 1200 रूपए देते थे। ताकि बच्चो के माँ बाप उन पैसो को अपने किसी काम में ले लेते थे और बच्चो को स्कूल ड्रेस नहीं दिलवा पता दे। लेकिन अब बिहार सरकार ने फैसला किया है की उनको ड्रेस के पैसे न देकर उनको स्कूल ड्रेस देगी।

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से Bihar School Free Dress Yojana 2024 नाम का एक नया अपडेट आया है जिसके तहत अब सरकारी स्कूल के छात्रों को पैसो की जगह सरकार स्कूल ड्रेस देगी। बिहार राज्य में लगभग 1 करोड़ विद्यार्थी ऐसे है जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है, उन सभी विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस देने का बेडा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने उठाया है। अगर आप बिहार राज्य से है और आपके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको Bihar School Readymad Uniform Yojana के बारे में सारी जानकारी देंगे।

Bihar School Free Dress Yojana

Bihar Free School Dress Yojana 2024

योजना का नामBihar School Free Dress Yojana 2024
किस विभाग द्वारा योजना चलाई जा रही हैबिहार राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा
किस तरह की योजना हैसरकारी योजना
लाभार्थीबिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रा
लाभफ्री यूनिफॉर्म, स्वेटर, गर्म टोपी, जूते और मौजे
उद्देश्यबच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु फ्री यूनिफॉर्म बाटे जाते ह
आधिकारिक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/

Bihar School Free Dress Yojana Kya Hai ?

Bihar School Readymade Uniform Yojana 2024 के तहत बिहार राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्रों को बिहार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल ड्रेस के लिए दिए जाने वाले पैसो पर अब रोक लगा दी गयी है। बिहार शिक्षा विभाग ड्रेस के बदले अब खुद स्कूल के सभी छात्र- छात्रों को ड्रेस खरीद के देगी। बिहार शिक्षा विभाग लगभग 1 करोड़ विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस देने का बेडा उठा रही है।

Bihar School Free Dress Yojana Benefits 2024

बिहार सरकार द्वारा Bihar School Free Dress Yojana की शुरुआत करने के बाद बिहार राज्य के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को बहुत फायदा मिला है। इस योजना के तहत लगभग 1 करोड़ विद्यार्थियों को सर्कार की तरह से स्कूल यूनिफार्म दी जाएगी। अब तक बिहार सरकार स्टूडेंट्स को ड्रेस के लिए पैसे देते थे पर इन पैसो का लगत इस्तमाल किया जाता था और स्टूडेंट्स बिना ड्रेस के ही स्कूल में जाते थे। Bihar School Free Dress Yojana के तहत स्कूल ड्रेस में क्या क्या मिलेगा उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

Bihar School Readymade Uniform Yojana

  1. स्टूडेंट्स को गर्मियों में शर्ट और निक्कर या पेंट दी जाएगी।
  2. ठण्ड में स्वेटर और गर्म टोपी दी जाएगी।
  3. हर साल दो जोड़ी मोज़े दिए जायेंगे।
  4. और साल में एक बार जूते दिए जायेंगे।

Bihar School Free Dress Yojana

सभी स्टूडेंट्स को उनके साइज के हिसाब से रेडीमेंट कपडे दिए जायेंगे। जब बच्चो का स्कूल में एडमिशन होगा उस दौरान बच्चो के शरीर का नाप पूछा जायेगा ताकि जब उनको ड्रेस मिले तो किसी को ड्रेस छोटी बड़ी ना पड़े साथ में मौजे, स्वेटर और टोपी जैसे चीजे भी विद्यार्थियों को दिए जायेगे।

Bihar School Free Dress Yojana Eligibility

  1. बिहार राज्य के मूल निवासी स्टूडेंट्स को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  2. इस योजना का लाभ बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा।
  3. कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी स्टूडेंस्ट को इस योजना का लाभ मिलेगा।

बिहार फ्री रेडीमेड ड्रैस योजना के तहत बच्चों के क्या क्या दिया जायेगा ?

लड़को को क्या क्या दिया जायेगाव्हाइट हाफ शर्ट, ब्लू हाफ पैंंट, व्हाइट फुल स्लीव व्हाइट शर्ट, ब्लू फुल पैंट, ब्लू फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, 2 जोड़ी मोजे और 1 जोड़ी व्हाइट कैनवर्स जूते आदि।
लड़कियों को क्या क्या दिया जायेगाव्हाइट हाफ स्लीव शर्ट, ब्लू स्कर्ट, व्हाइट फुल स्लीव व्हाइट शर्ट, ब्लू स्कर्ट, ब्लू लांग स्लीप्स अंडर स्कर्ट, ब्लू फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, 2 जोड़ी मोजे और 1 जोड़ी व्हाइट कैनवर्स जूते आदि।
सीनियर क्लास की लड़कियो हेतुव्हाइट सलवार, ब्लू कुर्ता, व्हाइट दुपट्टा, फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, 2 जोड़ी मोजे और 1 जोड़ी व्हाइट कैनवर्स जूते आदि।
नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
मुफ्त साइकिल योजनाबिहार मुफ्त साइकिल योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Bihar School Free Dress Yojana के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको Bihar School Free Dress Yojana के बारे में और कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है और जानकरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Source – Internet

Sharing Is Caring:

Leave a Comment