Birth Certificate Online Apply Link | Download Birth Certificate Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Birth Certificate Online Apply Kaise Kare : दोस्तों अगर आप भी Birth Certificate Online Apply करना चाहते है तो आप एक दम सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल में बताया गया है की आप घर बैठे बैठे Birth Certificate Online Apply Kaise Kare. बहुत से लोगो को Birth Certificate Online Apply करने में दिक्कत आती है इसलिए हमने इस आर्टिकल को लिखा।

वैसे तो बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर अंदर Birth Certificate के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। मगर 70% लोग ऐसा नहीं करते वो लोग Birth Certificate बनवाने पर ध्यान ही नहीं देते जब तक Birth Certificate की जरूरत न पड़े। अगर आपने अभी तक अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। अब आप घर बैठे बैठे अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है। मैं आपको बताऊंगा की आप Birth Certificate Online Kaise Banwaye.

Birth Certificate एक बहुत जरुरी डाक्यूमेंट्स है। आज की डेट में आपके पास अपना जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate) होना ही चाहिए क्युकि बहुत जी जगह Birth Certificate की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अभी तक अपना Birth Certificate नहीं बनवाया है तो आप हमारे इस आर्टिकल Birth Certificate Online Apply को पूरा पढ़े।

Birth Certificate Online Overview

प्रमाण पत्र का नामजन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन मोड़ऑफलाइन और ऑनलाइन
बच्चे के जन्म लेने के कितने दिनों के बाद आवेदन21 दिनों के बाद
आधिकारिक वेबसाइट लिंकcrsorgi.gov.in

Birth Certificate Kaise Banwaye

Birth Certificate एक बहुत जरुरी डाक्यूमेंट्स हो गया है, जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड हर काम के लिए मांगे जाते है ताकि वैसे ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। आप जन्म प्रमाण पत्र अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल, तहसील या नगर निगम कार्यालय में भी बनवा सकते हैं। और अगर आपके पास टाइम की कमी है तो आप Birth Certificate Online Apply भी कर सकते है। जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए भारत सरकार ने crsorgi.gov.in वेबसाइट बना रखी है।

भारत सरकार की crsorgi.gov.in वेबसाइट पर जानकर आप अपना birth certificate online apply कर सकते है और जब आपका birth certificate बन जायेगा तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी आएगा। और आपक इसी सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना birth certificate download कर सकते है।

Birth Certificate Benetifs in Hindi

दोस्तों अगर आप अपन Birth Certificate बनवा लेते है तो उसके आपको बहुत benefits मिलने वाले है। वैसे तो अब Birth Certificate बनवाना अनिवार्य हो गया है। अगर आपके पास Birth Certificate है तो आपको क्या क्या फायदा मिलेगा वो आपको बताता हू।

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी को प्रमाणित करने के लिए Birth Certificate का प्रयोग कर सकते है।
  • आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट संबंधी Birth Certificate का प्रयोग कर सकते है।
  • अगर आप किसी भूमि, प्रॉपर्टी से जुड़े दावों में लड़ने के लिए आप जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है ।
  • अगर आप किसी स्कूल में या किस शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने जाते है तो वहा Birth Certificate माँगा जाता है।
  • अगर आपके पास Birth Certificate बना हुआ है तो बाल विवाह जैसे अपराधों को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Birth Certificate बनवाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

दोस्तों Birth Certificate कितना जरुरी है ये तो आप सब जान चुके है। पर क्या आप जानते है की अगर आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाते है या फिर किसी सीएससी सेंटर जाकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाते है तो आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पढ़ सकती है। मैं आपके साथ नीचे कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स शेयर कर रहा हु जिनकी आपको जरूरत पढ़ सकती है।

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे के माता-पिता का वोटर कार्ड
  • बच्चे के माता-पिता का राशन कार्ड
  • बच्चे के माता-पिता के पते से संबंधित दस्तावेज
  • बच्चे के माता-पिता का ड्राइविंग लाइसेंस
  • बच्चे के अस्पताल से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज
  • हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • जन्म के समय की हॉस्पिटल की रसीद
  • माता / पिता द्वारा भरा हुआ Declaration Form
  • बच्चे के जन्म के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए एफिडेविट

अगर आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाते है तो आपको ऊपर दिए गए किसी भी दस्तावेजों की जरूरत पढ़ सकती है।

Birth Certificate Online Apply Important Points

दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जान लेते है। क्युकी जन्म प्रमाण पत्र से जुडी सभी बातो की हमें जानकारी होनी चाहिए।

  • अगर आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाये है तो मैं आपको बता दू की हर राज्य से अपने राज्य के लोगो को सुविधा देने के लिए अलग अलग पोर्टल बना रखे है। और हर पोर्टल में बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं, इसलिए आपको अपने राज्य के अनुसार प्रक्रिया जानकार ही आवेदन करना है।
  • बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने में आपका बहुत काम शुल्क लगेगा, बहुत से राज्य तो कोई भी शुल्क नहीं लेते है।
  • जन्म प्रमाण पत्र बनाते समय आप जो भी जानकरी भरे ध्यान पूर्वक भरे क्युकी एक बार अगर जन्म प्रमाण पत्र बन गया तो उसमे करेक्शन करने में आपको परेशानी हो सकती है।

Birth Certificate Online Apply Kaise Kare

दोस्तों अब बात करते है की Birth Certificate Online Apply Kaise Kare. अगर आप भी Online Birth Certificate बना रहे है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होगी। ताकि आपको आपने या पाने बच्चो का Online Birth Certificate बनाने में कोई परेशानी ना हो। Step by Step Birth Certificate Online Apply Process

  • Birth Certificate Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा पर आपको General Public SignUp का ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है।
Birth Certificate Online Apply Link | Download Birth Certificate Online
  • General Public SignUp पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। यहाँ पर आपको पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है। जैसे आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी फिर कॅप्टचा डाल कर Register पर क्लिक करना है।
Birth Certificate Online Apply Link | Download Birth Certificate Online
  • अब आपको User ID और Password मिल जाएगा। आपको Login पर क्लिक करना है और फिर आपको User ID और Password डाल कर Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Birth Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Birth Registration Form खुल जायेगा। यहाँ पर आपको Birth Registration Form में मांगी गयी सारी जानकारी भरनी है।
Birth Certificate Online Apply Link | Download Birth Certificate Online
  • Birth Registration Form भर कर सबमिट कर देना है। लास्ट में आपसे फ़ीस मांगी जाएगी आपको पेमेंट करने के बाद आपका Birth Registration Form Successfully Submit हो जायेगा।
  • अब आपने जो भी जानकारी भरी है वो सरकारी अधकारियों द्वारा वेरीफाई की जाएँगी और फिर 10 से 15 दिन में आपका जन्म प्रमाण पत्र बन जायेगा। आप Birth Certificate Download Online कर सकते है।

Birth Certificate Offline Kaise Banwaye

अगर अब birth certificate offline आवेदन करना चाहते है तो मैं आपको बताता हु की आप किस तरह से अपना birth certificate बनवा सकते है बिना किसी के चक्कर लगाए। आप बस निचे बताई हुई बाते ध्यान में रखे।

  • अगर आप ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो सबसे पहले नगर निगम या नगर पालिका में जाकर Janam Parman Patra Form ले ले।
  • अब आपको Janam Parman Patra Form अच्छे से भरना है। अगर आपका बच्चा किसी अस्पताल में हुआ है तो वहा की मोहर लगवा लेना।
  • फिर आपसे जो भी दस्तावेज मांगे गए है वो भी फोटोकॉपी करवा के फॉर्म के साथ उसी कार्यालय में जमा करवा दे जहा से आपने फॉर्म लिया था।
  • अब सरकारी अधिकारी आपके सारे रिकॉर्ड चेक करेंगे और सारी जानकारी सही हुई तो आपका Janam Parman Patra बन जायेगा।
  • आप 10 से 15 दिन के बाद उसी कार्यालय में जाकर अपना Janam Parman Patra ले सकते है।

Birth Certificate Apply Center

नगर निगम
नगर पालिका
ग्राम पंचायत
नगर पालिका परिषद

विभिन्न राज्यों के जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल सूची

अब मैं आपको कुछ राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में बताता हु जहा पर लॉगिन करने के बाद आप अपना birth certificate online apply कर सकते है।

राज्यों के नामपोर्टल के लिंक
हिमाचल प्रदेशedistrict.hp.gov.in
उत्तराखण्डe-Services
हरियाणाAntyodaya-Saral Portal
पंजाबE-Sewa
दिल्लीDelhi Govt Portal
उत्तर प्रदेशe-NagarSewa Portal
राजस्थानraj.nic.in
गुजरातGujarat civil registration system
बिहारserviceonline.bihar.gov.in
पश्चिम बंगालJanma-Mrityu Thathya
झारखण्डJharkhand
कर्नाटकkarnataka.gov.in

ये भी पढ़े :-

प्रश्न :- जन्म प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है ?

उत्तर :- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कम से कम 10 से 15 दिन लगते है

प्रश्न :- Birth Certificate Online Apply Charges ?

उत्तर :- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के 50 से 100 रु लगते है। किसी किसी राज्य में तो निशुल्क जन्म प्रमाण पत्र बनता है

प्रश्न :- जन्म प्रमाण पत्र कहा-कहां बनवान सकते है ?

उत्तर :- आप आपने जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम, नगर पालिका या तहसील कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से बनाए जाते हैं।

प्रश्न :- birth certificate online apply Kaise Kare ?

उत्तर :- आप crsorgi.gov.in पर जाकर अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको Janam Parman Patra Kaise Banwaye पता चल गया होगा। अगर आपको Janam Parman Patra Kaise Banawaye या Janam Parman Patra Download Kaise Kare इस बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी मदद करे Janam Parman Patra बनवाने में।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Birth Certificate Online Apply Link | Download Birth Certificate Online”

Leave a Comment