Delete Photo Wapas Kaise Laye | How to Recover Delete Photos | Delete Photo Recovery App

Delete Photo Wapas Kaise Laye :- Delete Photo Wapas Kaise Laye, How to Recover Delete Photos, Delete Photo Recovery App, अगर आप भी इन्ही बातो का जवाब ढूंढ रहे है तो आप आर्टिकल पढ़ रहे है। आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आपके फ़ोन से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है तो आपको वो वापस कैसे मिलेंगी। आज का हमारा आर्टिकल यही है की Delete Photo Wapas Kaise Laye, How to Recover Delete Photos, Delete Photo Recovery App

मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये, मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे, डिलीट हुए वीडियो कैसे वापस लाएं, गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये।

दोस्तों आज के समय में स्मार्टफोन का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। आज हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। और लोगो को सेल्फी लेने का भी बहुत शौक है। लोगो आज कल सेल्फी बहुत ज्यादा लेने लग गए है। लोग हर जगह सेल्फी लेने लग जाते है। अगर लोगो कही घूमने जाते है तो अपने सेल्फी और फोटो लेना शुरू कर देते है।

लोगों के अंदर फोटो खींचने का इतना शौक चढ़ा हुआ है कि वह हर जगह फोटो लेना शुरू कर देते हैं और अपने सोशल प्रोफाइल पर शेयर करना शुरू कर देते हैं चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो बस वह फोटो क्लिक करके अपने सोशल प्रोफाइल पर शेयर करके दूसरों को दिखाते हैं। ऐसे में लोगों का फोन के अंदर बहुत सारी फोटो स्टोर हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गलती से कुछ फोटो डिलीट हो जाती है जो उनके काम की होती है या उनके लिए बहुत ही जरूरी होती हैं।

Delete Photo Wapas Kaise Laye

उन डिलीट फोटो को वापस कैसे लेकर आया जाए यह एक बड़ा सवाल है। आज इसी बारे में हम बात करेंगे कि अगर आपके फोन से कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो उसको वापस कैसे लेकर आए लोगों के फोन में बहुत सी फोटो ऐसी होती है जैसे की पैन कार्ड की फोटो, आधार कार्ड की फोटो या कोई डॉक्यूमेंट की फोटो डिलीट हो जाती है। तो ऐसे में वह वापस लाना बहुत ही जरूरी हो जाती हैं तो आज मैं इस आर्टिकल में आपको यह बताऊंगा कि आप किन-किन तरीकों से अपनी Delete Photo Wapas ला सकते हैं।

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में लोग किसी भी जगह फोटोग्राफी करने से नहीं चूकते। इसलिए आजकल हर स्मार्टफोन कंपनी अपने फ़ोन की कैमरा क्वालिटी को सुधारते रहते है। ताकि लोग अच्छी अच्छी फोटो ले सके। फोट्यूटोरियल डेटा के अनुसार साल 2022 में लगभग 1.72 ट्रिलियन तस्वीरें ली जा चुकी है।

2 Minute में Delete Photo Wapas Kaise Laye

चलिए जानते है की आप अपने फ़ोन से, कंप्यूटर में, लैपटॉप में Delete Photo Wapas Kaise Laye. यहाँ मैं आपको एक दम सिंपल तरीका बताता हु जिससे आपक अपनी delete photo recover कर सकते है। गूगल की एक एप्प है जो मोबाइल में भी चल जाती है ,लैपटॉप में भी चल जाती है ,और कंप्यूटर में भी चल जाती है। उस एप्प का नाम है “गूगल फोटो“। आजकल हर स्मार्टफोन में गूगल फोटो एप्प होनी है।

अगर आपको अपनी सभी फोटो वीडियो का बैकअप लेना है तो आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटो ऐप को इंस्टॉल करके रखना होगा वैसे तो लगभग सभी स्मार्टफोन में गूगल फोटो ऐप पहले से ही इंस्टॉल होकर आती है। बस आपको इस ऐप को सिंक (Sync) करके रखना है फिर जब भी आपके फोन में आप कोई फोटो खींचोगे तो उसका ऑटोमेटिक बैकअप गूगल फोटो ऐप में चला जाएगा। गूगल फोटो ऐप के अंदर आपको 15gb का ऑनलाइन स्टोरेज मिलता है जहां पर आप अपनी फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं।

जब भी आप अपने फोन में कोई भी फोटो खींचोगे तो उसका ऑटोमेटिक बैकअप गूगल फोटो ऐप में चला जाएगा अगर आपके फोन में से कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो आप गूगल फोटो ऐप से उसको वापस ले सकते है।

How to Recover Delete Photos

अब बात करते है की delete photo mobile se wapas kaise le. दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा की delete photo wapas kaise laye app की मदद से। mobile se delete photo wapas लाने के लिए मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा। आपको दोनों तरीको से अपने phone ki delete photo wapas ला सकते है।

internal storage se delete photo wapas kaise laye

मैं आपको सबसे पहले बताना चाहूंगा की internal storage se delete photo wapas kaise laye. हर फ़ोन के अंदर फोटो गैलरी में ही internal storage se delete photo wapas लाने का एक ऑप्शन होता है। शायद आप लोगो को उसके बारे में पता नहीं होगा। जिनको नहीं पता की internal storage se delete photo wapas kaise laye वो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

delete photo wapas लेन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की गैलरी को ओपन करना है। गैलरी में album का ऑप्शन होता है आपको उस पर क्लिक करना है।

Album पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गैलरी के सारे फोल्डर आपके सामने शो हो जायेंगे। यहाँ पर आपको सबसे निचे Recently deleted का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा की आप इमेज में देख सकते है की मेरे Recently deleted फाइल 106 दिखा रहा है। आपको Recently deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Recently deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Recently deleted वाला फोल्डर खुल जाएगा आपने अब तक जो भी फाइल डिलीट की होगी या गलती से डिलीट हो गयी होगी वो यहाँ सेव हो जाती है। अब आपको जो फोटो वापस चाहिए आपको उस पर क्लिक करना है। आपके सामने वो फोटो ओपन हो जाएगी। उस फोटो के निचे आपको restore का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके अपनी फोटो वापस अपनी गैलरी में ले लेनी है।

याद रखना की Recently deleted वाले फोल्डर में आपकी डिलीट की हुए फोटो 30 दिन तक सब रहती है। 30 दिन बाद यहाँ से भी आपको फोटो अपने आप डिलीट हो जाएगी। ये था पहला तरीका Delete Photo Wapas लाने का।

delete photo wapas kaise laye app Se

अब बात करते है की delete photo wapas kaise laye app Se. आज की डेट में कुछ भी न मुमकिन नहीं है। अब मैं आपको बताऊंगा की Delete Photo Recovery App से आप अपनी delete photo wapas kaise laye.

delete photo wapas लेन के लिए आपको आपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोरे में जले जाना है। वह पर आपको file recovery या photo recovery app लिख कर सर्च करना है। आपके सामने बहुत सारी एप्प आ जाएँगी। आपको अच्छी रेटिंग वाली एप्प डाउनलोड करनी है और उस एप्प से आप अपनी डिलीट फोटो वापस ले सकते है।

मुझे सबसे अच्छी Delete Photo Recovery App DiskDigger Photo Recovery App लगती है। आप भी चाहे तो इस एप्प को इस्तमाल कर सकते है। ये Delete Photo Recovery App आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।

इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है। और फिर ओपन करना है। यहाँ पर आपको START BASIC PHOTO SCAN पर क्लिक करना है। जैसा की आप देख रहे है।

Delete Photo Wapas Kaise Laye

START BASIC PHOTO SCAN पूरा होने पर आपके सामने आपकी डिलीट हुई फोटो सामने आ जाएँगी। आपको जो Delete Photo Wapas चाहिए आपको उस पर टिक कर देना है। और फिर नीचे recover के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Delete Photo Wapas ले सकते हो।

Delete Photo Wapas Kaise Laye

Delete Photo Wapas लाने वाले एप्प के नाम

 आज हम आपके लिए बेस्ट कुछ फोटो Recover करने वाला ऐप्स लेकर आया हु जो आपके डिलीट फोटो को एक क्लिक में रिकवर कर देगा।

नंबरApps (Delete Photo Wapas Kaise Laye)Apps डाउनलोड
1DiskDigger photo recoveryडाउनलोड लिंक
2Dr.Fone -Data & Photo Recoveryडाउनलोड लिंक
3Dumpster – Recover Deleted Photosडाउनलोड लिंक
4Deleted Photo Recoveryडाउनलोड लिंक
5Photo Recovery: Data Recoveryडाउनलोड लिंक
6EaseUS MobiSaver – Recover Photoडाउनलोड लिंक
7Photo Recovery – Restore videoडाउनलोड लिंक
8File Recovery – Restore Filesडाउनलोड लिंक
9Recovery Deleted Photos videosडाउनलोड लिंक
10UltDataडाउनलोड लिंक

Delete Photo Wapas Kaise Laye FQAs :-

प्रश्न :- Delete Photo Wapas Kaise Laye बेस्ट ऐप कौनसा है ?

उत्तर :- आप Best Delete Photo Recovery App DiskDigger, Dumpster जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की Delete Photo Wapas Kaise Laye,How to Recover Delete Photos,Delete Photo Recovery App . अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अगर आपको Delete Photo Wapas Kaise Laye की कोई और ट्रिक पता है तो हमारे साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment