Happy Card Haryana Roadways : दोस्तों आपको जानकर बहुत ही खुशी होगी कि हरियाणा सरकार के द्वारा हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत कर दी है। हैप्पी कार्ड का फायदा हरियाणा के लगभग 20 लाख परिवारों को मिलेगा इस कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज में फ्री में सफर कर पाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बस ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
दोस्तों हरियाणा सरकार ने Haryana Roadways Happy Card Scheme शुरू करके हरियाणा वासियो को एक बहुत ही अच्छा तोहफा दिया है। जो लोग बस में ज्यादा सफर करते हैं उन लोगों को यह योजना बहुत पसंद आने वाली है। इस योजना के तहत आप साल में 1000 किलोमीटर फ्री सफर कर पाएंगे किसी भी हरियाणा रोडवेज की बस में।
अगर आप हरियाणा राज्य से हैं और हरियाणा रोडवेज में फ्री बस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हमने हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज के बारे में सारी जानकारी दी है। जैसे कि कौन-कौन हैप्पी कार्ड बनवा सकता है। हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
Happy Card Haryana Roadways Details
आर्टिकल में जानकारी | Happy Card Haryana Roadways |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
लाभार्थी | राज्य के अंत्योदय परिवार |
उद्देश्य | अंत्योदय परिवारों को निशुल्क बस यात्रा |
लाभ | प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | ebooking.hrtransport.gov.in |
दोस्तों अगर आप हरियाणा राज्य से हैं और आपके परिवार की वार्षिक आय एक लाख या उससे काम है तो आप Happy Card Haryana Roadways का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के लगभग 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अगर बात करें इस योजना के बजट की तो Happy Card Haryana Roadways के लिए लगभग 600 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा।
दोस्तों हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों और बीपीएल परिवार वालों के लिए Happy Card Yojana की शुरुआत की है। जिस भी व्यक्ति की उम्र 60 साल से अधिक है वह हरियाणा रोडवेज में फ्री में सफर कर सकता है। बस उसके पास Happy Card Haryana Roadways होना चाहिए।
हरियाणा सरकार ने Happy Card Haryana Roadways के लिए सरकारी पोर्टल भी जारी किया है। इस पोर्टल पर जाकर आप happy card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय बस आपको अपने नजदीकी हरियाणा रोडवेज बस डिपो का चयन करना है। फिर आप एक सप्ताह के बाद जो भी बस डिपो अपने चयन किया था वहां पर जाकर अपना happy card ले सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है तो आप ऑनलाइन आवेदन करके Happy Card Haryana Roadways बना सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको अपने नजदीकी बस डिपो में जाकर अपना हैप्पी कार्ड लेना होगा। जब आप ऑनलाइन आवेदन करोगे उसके एक हफ्ता के अंदर-अंदर आपका happy card बनकर तैयार हो जाएगा।
Haryana Roadways Happy Card Benefits in Hindi
- हरियाणा रोडवेज के द्वारा आपको Happy Card Haryana Roadways दिया जाएगा
- इस कार्ड की मदद से आप हर साल 1000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा कर सकते है।
- जब आप happy card के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो वहां पर आपको ₹50 का मामूली शुल्क देना होगा।
- इस कार्ड की लागत और वार्षिक रख रखाव का शुल्क हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा .
- Happy Card Haryana Roadways पर लगभग 600 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा।
- Happy Card के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
Happy Card Haryana Roadways Eligibility in Hindi
Haryana Roadways Happy card के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए उसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
- बीपीएल परिवार वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
- Happy Card का लाभ लेने वाला हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- जिस परिवार की सालाना आय एक लाख या उससे काम है उसे परिवार के सदस्य Haryana Roadways Happy card का लाभ ले सकते हैं।
Happy Card Haryana Roadways Online Apply Documents Details In Hindi
Haryana Roadways Happy card Online Apply करने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनकी जानकारी नीचे डिटेल से दी गई है।
- सबसे पहले तो आवेदन करता के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
- आवेदन करता के पास परिवार पहचान पत्र से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Happy Card Haryana Roadways Online Apply Kaise Kare
चलिए जानते हैं कि आप घर बैठे Haryana Roadways Happy Card Online Apply Kaise Kare.
- Haryana Roadways Happy card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर ही आपको Apply Happy Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्मेट खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी फैमिली आईडी डालनी है और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी टू वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
- परिवार पहचान पत्र में जो आपका मोबाइल नंबर होगा उसे पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर आपको वेरीफाई करना है।
- अब आपके परिवार पहचान पत्र में जिसकी उम्र 60 साल से अधिक होगी उसका नाम अपने आप आपके सामने आ जाएगा।
- बस आपको उसे नाम के आगे क्लिक करना है और आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे आपका नजदीकी बस डिपो सेलेक्ट करने को कहा जाएगा यहां पर जो भी बस डिपो आपके घर के नजदीक है वह सेलेक्ट कर लेना।
- लास्ट में आपसी ₹50 का शुल्क मांगा जाएगा। आप पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, कार्ड क्रेडिट से भी ₹50 का भुगतान कर सकते हैं।
- यहां पर आपको एक रेफरेंस आईडी नंबर मिल जाएगा यह रेफरेंस आईडी नंबर आपको संभाल कर रखना है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के एक सप्ताह बाद आपको अपने नजदीकी बस डिपो पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड कलेक्ट कर लेना है।
- Haryana Chirayu yojana
- Pran Vayu Devata Pension Yojana
- Haryana BPL Family Makan Yojana
- Haryana Berojgari Bhatta Online Apply
- Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि Haryana Roadways Happy Card के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको Happy Card Haryana Roadways Online Apply करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि वह भी अपने बड़े बुजुर्गों का Happy Card बनवा सके और इस योजना का लाभ ले सकें।