Haryana National Common Mobility Card 2024

Haryana National Common Mobility Card : दोस्तो आज हम बात करेंगे हरियाणा रोडवेज के बारे में। दोस्तो अब आप हरियाणा रोडवेज में बिना टिकट के सफर कर पाएंगे। अब आपको हरियाणा रोडवेज में सफर करने के लिए टिकट लेने की जरूर नहीं है। हरियाणा रोडवेज में टिकट लेने का झंझट खत्म और बस कंडक्टर में खुल्ले पैसे के लिए चिक चिक बाजी करने की भी जरूरत खत्म हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana National Common Mobility Card 2024

आर्टिकल का नामNational Common Mobility Card
कार्डनेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
लॉंच की गईभारत सरकार द्वारा
योजना की श्रेणीहरियाणा योजना
आवेदन माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्यपब्लिक ट्रांसपोर्ट के भुगतान
हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

हरियाणा सरकार में हरियाणा वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। अब हरियाणा रोडवेज में कही भी घूमने के लिए आपको टिकट लेने की जरूर नहीं पड़ेगी। इससे बस कंडक्टर को भी आराम मिलेगा। और लोगो का टाइम भी बचेगा। हरियाणा सरकार बहुत जल्दी हरियाणा रोडवेज में बदलाव करने जा रही है।

दोस्तो अगर आप हरियाणा रोडवेज से सफर करते है तो आपके लिए ऐसी खबर लेकर आया हु की आप खुशी के मारे झूम उठोगे। अब आपको हरियाणा रोडवेज में सफर करने पर आपको हरियाणा रोडवेज बस टिकट लेने की जरूर नहीं है। आप बिना टिकट के बस में सफर कर सकते है।

What is An NCMC Card in Haryana ?

दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की आप किस तरह से हरियाणा रोडवेज में फ्री में बिना टिकट के सफर कर पाएंगे। हरियाणा सरकार नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड शुरू करने जा रही है। इस कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज में मेट्रो में बिना टिकट सफर कर पाएंगे।

हरियाणा सरकार अब एक कार्ड लॉच करने वाली है। इस कार्ड की मदद से आप शॉपिंग भी कर पाएंगे, इस कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन ले पाएंगे और इसी कार्ड की मदद से आप हरियाणा मेट्रो में सफर कर पाएंगे। कुल मिला कर हरियाणा सरकार एक ऑल इन वन कार्ड लेकर आने वाली है।

National Common Mobility Card Haryana एक ऐसा कार्ड होगा जिसमे चिप लगी होगी । और हरियाणा रोडवेज के के सभी कंडक्टर के पास एक छोटी सी मशीन होगी। जैसे ही आप अपना Haryana Roadways NCMC Card उस मशीन पर टच करेंगे तो आपके कार्ड से पैसे कट जायेंगे और आपको टिकट मिल जाएगी।

Haryana Roadways NCMC Card में आपको बस रिचार्ज करवाना होगा। जैसे आप मेट्रो का कार्ड रिचार्ज करवाते हो। मेट्रो के बारे के बार में तो आप लोगो ने सुना होगा और हो सकता है बहुत से लोगो यूज भी करते होंगें। मेट्रो कार्ड की तरह ही अब हरियाणा रोडवेज करने वाली है। हरियाणा रोडवेज में भी अब बस कार्ड दिखा कर आपको टिकट मिलेगी।

अब आप हरियाणा रोडवेज और मेट्रो में National Common Mobility Card Haryana यूज करके सफर कर पाएंगे। हरियाणा रोडवेज ने ये सुविधा शुरू कर दी है। अब यात्रियों को टिकट लेने की जरूर नहीं पड़ेगी। फरीदाबाद से लगभग 152 बसे जो अलग अलग राज्य और जिलों में जाने वाली सभी बसों के यात्रियों का सफर सुहाना होगा। और रोडवेज कंडक्टर को खुले पैसे का लेन देन भी खत्म हो जायगा। और साथ में आप इस कार्ड से शॉपिंग भी कर पाएंगे।

Haryana National Common Mobility Card kya hai

हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक लेखराज में बताया है की रोडवेज विभाग द्वारा Haryana National Common Mobility Card लोगो को मिला शुरू हो गए है। अगर आपको भी Haryana National Common Mobility Card चाहिए तो आपके आपने नजीदक वाले बस डिपो में आधार कार्ड लेकर जाना होगा। बस आधार कार्ड दिखा कर आप अपना National Common Mobility Card ले सकते है।

Haryana National Common Mobility Card मिलने के बाद आप इस कार्ड से शॉपिंग भी कर पाएंगे। बस आपके Haryana National Common Mobility Card में पैसे होने चाहिए। आपको अपने haryana NCMC Card में पैसे डाल कर रखने है फिर आप इस कार्ड से शॉपिंग भी कर पाएंगे और रोडवेज में सफर भी कर पाएंगे। आपको अलग से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नही है। haryana NCMC Card कार्ड से आपके सारे काम हो जायेंगे।

Ayushman Card List Me Apna Naam Kaise Dekhe

Haryana National Common Mobility Card में आप टिकट के लिए ज्यादा से ज्यादा 2000 रु डाल सकते है। और शॉपिंग के लिए आप अपनी मर्जी के हिसाब से कितने भी डाल सकते है। फिलहाल फरीदाबाद बस डिपो में Haryana National Common Mobility Card आ चुके है। आप अपना आधार कार्ड दिखा कर Haryana National Common Mobility Card ले जा सकते है। Haryana National Common Mobility Card लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। National Common Mobility Card फ्री में दिया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज एयरकंडीशन बसों में नहीं चलेगा कार्ड

अभी हरियाणा रोडवेज की एयरकंडशन बसों में फिलहाल Haryana National Common Mobility Card नही चलेगा। क्युकी अभी एयरकंडीशन बसों में ईटीएम मशीन अभी सेट नही है। इसलिए एयरकंडीशन बसों में अभी National Common Mobility Card Haryana नही चलेगा। लेकिन आने वाले कुछ समय बाद ये सुविधा एयरकंडीशन बसों में भी शुरू हो जाएगी। लेकिन धीरे धीरे ये सुविधा हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में शुरू हो जाएगी।

Haryana National Common Mobility Card कितने का रिचार्ज करवाना होगा।

अगर आप National Common Mobility Card ले लेते है तो आपको अपने कार्ड को कम से कम 2000 रु से रिचार्ज करवाना होगा। इसके बाद जब भी हरियाणा रोडवेज में सफर करेंगे तो आपको बस अपना National Common Mobility Card बस कंडक्टर के पास रखी ईटीएम मशीन से टच करना है और आपके किराए के पैसे आपके कार्ड से कट जायेंगे। यही कार्ड मेट्रो में मान्य होगा।

Haryana National Common Mobility Card Discount

फिलहाल तो National Common Mobility Card haryana से किसी तरह की कोई छूट नहीं मिल रही है। पर आने वाले समय में National Common Mobility Card यूज करने पर टिकट किराए में 5% तक की छूट आपको मिलेगी। बाकी बुजुर्गो के लिए तो पहले ही हरियाणा रोडवेज में आधा किराया लगता है। बुजुर्ग लोगो अपना Senior Citizen Bus Pass बनवा कर अपना किराया आधा करवा सकता है।

Haryana NCMC Card Documents Requirments

Haryana NCMC Card online apply करने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उस पर बात कर लेते है। यहाँ मैं आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स बता रहा हु जिनकी जरुरत Haryana NCMC Card online apply करते समय पढ़ सकती है।

  • Haryana NCMC Card online apply करने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • Haryana NCMC Card online apply करने के लिए उम्मीदवार के पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • Haryana NCMC Card online apply करने के लिए उम्मीदवार के पास लाभार्थी के पास वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • Haryana NCMC Card online apply करने के लिए उम्मीदवार के पास दो पासपोर्ट आकर का फोटो होने चाहिए।

What is the Benefit of National Common Mobility Card ?

चलिए अब बात करते है की Haryana National Common Mobility Card (NCMC) benefits क्या क्या है।

  • Haryana NCMC Card की मदद से आप पैसे भी निकलवा सकते है।
  • Haryana National Common Mobility Card (NCMC) की मदद से आप मेट्रो , बस , टोल प्लाजा , व्हीकल पार्किंग आदि में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
  • अब नगरिक One Nation One Card की मदद से दिल्ली मेट्रो , रेलवे , बस इत्यादि में कार्ड के द्वारा टिकट भुगतान कर सकते है।
  • Haryana NCMC Card की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है और टिकट के लिए लम्बी लाभ लाइन से बच सकते है।

How to Apply for Haryana Roadways NCMC Card

चलिए जानते है की Haryana NCMC Card Online Apply Kaise Kare. मैं आपको बताऊंगा की आप Haryana NCMC Card Online Apply Kaise Kare. अगर आप Haryana Roadways NCMC Card Apply Online करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। अभी फिलहाल AU BANK से साथ हरियाणा रोडवेज Haryana NCMC Card जारी कर रही है। बाकि धीरे धीरे सभी बैंको के साथ Haryana NCMC Card बहुत जल्दी जारी हो जायेंगे।

सबसे पहले आपको haryana roadways official website पर जाना होगा। जब वेबसाइट ओपन होगी तो होम पेज पर आपको APPLY NCMC CARD पर क्लिक करना होगा।

Haryana National Common Mobility

जैसे ही आप APPLY NCMC CARD पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई वेबसाइट ओपन होगी। वहा पर आपको Apply new NCMC card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। या फिर आप डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Haryana NCMC Card Online Apply कर सकते है।

Haryana NCMC Card Online Apply Kaise Kare

जैसे ही आप Apply new NCMC card पर करेंगे तो आपके सामने एक छोटी सी window खुलेगी। यहाँ पर आपको अपना AADHAAR या VID नंबर लिख कर Send OTP पर क्लिक करना है।

Haryana NCMC Card Online Apply Kaise Kare 1

SEND OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। आपको otp भरना है और VERIFY AADHAR पर क्लिक करना है।

Haryana National Common Mobility Card

जैसे ही आप VERIFY AADHAR पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी आपको अपनी जानकारी सही सही भरनी है।

Haryana National Common Mobility

सारी जानकारी सही सही भरने के बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा।अब आपको यहाँ पर पेमेंट करनी है।

Haryana National Common Mobility

जैसे ही आप पेमेंट करेंगे तो आपका Haryana NCMC Card बन कर आपके सामने आ आएगा। आप इसको डाउनलोड करके रख सकते हो। और कुछ दिनों बाद ओरिजनल Haryana NCMC Card आपके घर पर डिलीवर हो जायेगा।

National Common Mobility Card FQAs :-

चलिए बात करते है National Common Mobility Card से संबंधित कुछ सवाल जवाब के बारे में।

प्रश्न : इस योजना की शुरुवात किस राज्य सरकार द्वारा की गई है?

उत्तर : Haryana National Common Mobility Card Service हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है।

प्रश्न : इस योजना में कितने रु तक रिचार्ज करवा सकते है?

उत्तर : आप National Common Mobility Card में टिकट के लिए 2000 रु से ज्यादा का रिचार्ज नही करवा सकते। और शॉपिंग के लिए आप कितने का भी रिचार्ज करवा सकते है।

प्रश्न : National Common Mobility Card से क्या फायदा होगा?

उत्तर : National Common Mobility Card Card लेने पर आपको किराए में छूट मिलेगी और साथ में खुल्ले पैसे का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

प्रश्न : National Common Mobility Card लेने के लिए कितने पैसे देने होंगे?

उत्तर : National Common Mobility Card आपको एक दम फ्री में मिला। आपको बस अपने नजदीकी बस डिपो में जाकर आधार कार्ड दिखाना है और आपको National Common Mobility Card Free में मिल जायेगा।

दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई National Common Mobility Card Scheme के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। आपको Haryana National Common Mobility Card Service कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना। अगर अगर आपका कोई दोस्त है जो रोज हरियाणा रोडवेज में सफर करता है तो उसके साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करे। ताकि उनको भी Haryana National Common Mobility Card Card Service का पता चले और वो भी इस सर्विस का लाभ ले सके।

Leave a Comment