Jan Samarth Loan Yojana 2024 : Online Registration, Benefits & Last Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

jan samarth loan yojana : दोस्तो भारत सरकार ने जन समर्थ पोर्टल की शुरुवात की है इस पोर्टल की मदद से आप ऑनलाइन सरकारी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। jan samarth portal की मदद से आपको बिना किसी गारंटी के लोन आसानी से मिल जाता है। jan samarth portal से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह पर आपको बिना ब्याज पर लोन मिलता है और साथ में आपको सब्सिडी भी मिलती है। लोन लेने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी होंगी।

jan samarth loan yojana के तहत आपको जन समरथ पोर्टल पर आप 12 से अधिक तरह के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यह पर आपको होम लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन, कृषि लोन जैसे लोन बिना किसी गारंटी के मिल जायेगा। jan samarth loan yojana से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। jan samarth portal अलग अलग बैंको से जुड़ा हुआ है। आप jan samarth portal पर जाकर किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Jan Samarth Loan Yojana 2024

पोर्टल का नामJan Samarth Portal
कब शुरू हुआ06 June 2022
किसने शुरू कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीभारत की नागरिक
उद्देश्यसरकारी लोन की जानकारी उपलब्ध करवाना
लाभकम ब्याज पर सरकारी लोन साथ में सब्सिडी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jansamarth.in

jan samarth loan yojana की शुरुवात 2022 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी। इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन आवेदन करके लोन ले सकते हैं और ये भी चेक कर सकते है की आपको लोन मिलेगा या नहीं। jan samarth yojana का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। jan samarth Portal से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते है। यह से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको किसी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती।

इस आर्टिकल में मैं आपको डिटेल में बताऊंगा की आप Jan Samarth Loan Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare और क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। किस किस को jan samarth portal से लोन मिलेगा और किसको jan samarth portal से लोन नहीं मिलेगा। jan samarth portal के बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल पर मिल जायेगी। अगर आप भी jan samarth portal से लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Jan Samarth Loan Yojana 2024 : Online Registration, Benefits & Last Date

दोस्तो अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते या या भी अपने बच्चो को शादी के लिए पैसे ब्याज पर उठा रहे हैं तो आप एक बार जन पोर्टल के बारे में जरूर सोचना। यहां पर आपको हर तरह का लोन मिल जायेगा वो भी सबसे कम ब्याज दर पर। पर सभी लोन योजन के लिए पात्रता अलग अलग हैं।

jan samarth portal की शुरुवात 6 जून 2022 को शुरू की गई एक ऐसी योजना है जहा पर आपको बिना ब्याज के लोन मिलेगा और साथ में आपको सब्सिडी भी मिलेगी। यहां पर आपको 2 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है।

Loan Category
Education Loan
Agri Loan-Kisan Credit Card
Agri Infrastructure Loan
Business Activity Loan
Livelihood Loan

Jan Samarth Loan Yojana 2024 Eligibility

अगर आप jan samarth portal से लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी। उसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। चलिए मैं आपको बताता हूं को जन समर्थ पोर्टल पर एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए क्या करना होगा।

  • jan samarth loan portal से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको jan samarth portal official website पर जाना होगा। आपके सामने जन समर्थ पोर्टल की वेबसाइट खुल जाएगी ।
  • होम पेज पर ही आपको Loan Category का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको loan eligibility check का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Jan Samarth Loan Yojana 2024 : Online Registration, Benefits & Last Date
  • यहा पर आपको सभी लोन के ऑप्शन दिख जायेंगे। आपको जिस तरह का लोन लेना उसके सामने चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होने तो आपके सामने लोन को सारी जानकारी आ जायेगी फिर आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Jan Samarth Loan Yojana Online Apply Kaise Kare

Jan Samarth Loan Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare

अब मैं आपको बताता हू की आप घर बैठे बैठे Jan Samarth Loan Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare. अगर आप भी इस पोर्टल की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े। यह पर आपको डिटेल में बताया गया है की आप जन समर्थ लोन पत्तल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

  • jan samarth loan yojana के तहत लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसलिए आपको सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल पर जाना होगा। यह होम पेज पर ही आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Jan Samarth Loan Yojana Online Apply Kaise Kare
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल कर Get OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • OTP डाल कर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है। और फॉर्म को सबमिट कर देना है। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
  • आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही सही भरनी है।
  • फिर आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे वो स्कैन करके अपलोड कर देने है। और लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • कुछ दिनों बाद लोन का पैसा आपके खाते में आ जाएगा। और फिर आप अपना काम पूरा का सकते है जिसके लिए आपने लोन लिया है।
Portal Registration for LoanReg | Login
Track Your ApplicationClick Here
Register ComplaintClick Here
Check Loan EligibilityClick Here
Official WebsiteClick Here

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं को आपको jan samarth loan yojana के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको भी कम ब्याज दर पर लोन लेना हैं तो आप jan samarth loan yojana के बारे में सोच सकते है। अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ जानना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपका कोई दोस्त लोन लेने को सोच रहा है तो उनको हमारी ये पोस्ट जरूर शेयर करे ताकि उनको भी कम ब्याज दर पर लोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाए।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment