mgnrega rajasthan job card list 2024 :- mgnrega rajasthan job card list 2024 में अपना नाम देखने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़े। भारत सरकार ने गांव में रहने वाले लोगो को जॉब देने के लिए nrega job yojana लेकर आये है। इस योजना में हर ग्रामीण को जिनके पास काम नहीं है उनको साल के 200 काम देने का वादा किया है। इस योजना से लोगो की अधिक सहायता होगी और वह लोग अपना और अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकेंगे।
इस योजना में आपको एक कार्ड दिया जायेगा जिसको nrega job card कहते है। इस कार्ड में आपकी हाजरी लगेगी और आपके 200 दिन के काम की सारी जानकारी जानकारी लिखी होगी। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है और आपके पास कोई काम नहीं है तो mgnrega job yojana आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकती है। अगर आप भी mgnrega yojana के तहत काम करना चाहते है और nrega job card list 2024 में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे इस आर्टकिल को ध्यान से पढ़े। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की nrega rajasthan job card list 2024 ने अपना नाम कैसे देखे।
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे नरेगा राजस्थान लिस्ट 2023 के बारे में भारत सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना को 2005 से चलाया जा रहा है पहले इस योजना में 100 दिन गारंटी रोजगार देने का वादा किया जाता था लेकिन पिछले बजट 2023 से ही इस योजना के तहत आपको 200 दिन गारंटी रोजगार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सिर्फ गांव में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं जिनके पास कोई रोजगार नहीं है। इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के बारे में तो यहां पर सिर्फ राजस्थान के बेरोजगार लोगों के बारे में ही जानकारी दी जाएगी बाकी जानकारी के लिए हमारे और आर्टिकल को जरूर पढ़ें। बेरोजगार लोगों को एक जॉब कार्ड दिया जाएगा जिसे नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान कहा जाता है। और इस जॉब कार्ड पर उनको 200 दिन की हाजिरी दी जाएगी और 200 दिन के लिए उनका रोजगार दिया जाएगा अब मैं आपके साथ राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 शेयर करने वाला हूं ताकि आप घर बैठे नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं।
राजस्थान नरेगा 2024 में सरकार राजस्थान सरकार उन लोगों को रोजगार प्रदान करेगी जो राजस्थान के गांव वाले एरिया में रहते हैं और जिनके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई भी रोजगार नहीं है ऐसे लोगों को राजस्थान सरकार हर साल 200 दिन गारंटी रोजगार देने का वादा करती है इस योजना के तहत जो लोग कभी अपने गांव से बाहर नहीं गए जिनके पास कोई रोजगार नहीं है उनको 200 दिन रोजगार देने का काम करेगी।
नरेगा जॉब क्या है?
सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं नरेगा जॉब क्या है और इस योजना की शुरुआत कब और कैसे हुई महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी कि नरेगा एक ऐसी सरकारी योजना है जिसके तहत गांव में रहने वाले लोगों को 100 दिन का रोजगार का वादा किया जाता है इस योजना को नरेगा योजना कहते है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान 2005 से चलाया जा रहा है और पंचायत स्तर पर लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है रोजगार केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड होगा।
राजस्थान नरेगा जॉब क्या है?
अब बात करते हैं राजस्थान मनरेगा योजना क्या है तो मैं आपको बता दूं कि राजस्थान मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को हर साल 100 दिन का रोजगार दिया जाता है लेकिन अगर आप राजस्थान से हैं और अगर आप राजस्थान के ग्रामीण एरिया में रहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने राज्य के मजदूरों को साल में 100 नहीं बल्कि 200 दिन गारंटी रोजगार देने का वादा किया है जहां हर राज्य में 100 दिन गारंटी रोजगार मिलेगा वहीं राजस्थान में आपको 200 दिन गारंटी रोजगार दिया जाएगा।
राजस्थान सरकार अपने राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए बहुत अच्छे कदम उठा रही है उन्होंने मनरेगा सुविधा को ऑनलाइन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरुआत कर दी है जिसके माध्यम से राजस्थान का कोई भी मजदूर घर बैठे ही नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकता है और उसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकता है अगर आपका नाम मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 में है तो इसका मतलब आप मनरेगा योजना के तहत 200 दिन गारंटी रोजगार प्रदान जरुर करेंगे।
NREGA Rajasthan Job Card List 2024 Highlights
योजना का नाम | महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना |
राज्य | राजस्थान |
आर्टिकल का प्रकार | nrega rajasthan job card list 2024 |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को 200 दिनों का रोजगार प्रदान करना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nrega.nic.in |
NREGA Rajasthan Job Card List 2024 के लिए पात्रता
अब मैं आपको बताता हूँ की nrega rajasthan job card list 2023 के लिए पात्रता क्या क्या होनी चाहिए। अगर आप भी nrega rajasthan job से जुड़ना चाहते है तो नीचे दी हुई पात्रता को पूरा करना होगा, तभी आप mgnrega rajasthan job card list 2023 में अपना नाम देख सकते है।
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड
- लाभार्थी के पास मोबाइल नंबर
- लाभार्थी के पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
- लाभार्थी के पास बैंक खाता नंबर
- लाभार्थी के पास निवास प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के पास आयु प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के पास आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
mgnrega rajasthan job 2023 के अंतर्गत किये जाने वाले काम कौन कौन से है ?
अब मैं आपको बताता हु की mnrega rajasthan gov.in जॉब कार्ड के अंतर्गत किये जाने वाले काम कौन कौन से है। यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा की अगर आप nrega rajasthan job के तहत काम करते है तो आपको क्या क्या काम करना पढ़ सकता है।
- आपको गोशाला का काम करना पढ़ सकता है।
- आपको गांठ का कोई भी काम करना पद सकता है।
- आपको वृक्षारोपण का काम करना पढ़ सकता है।
- आपको सिंचाई का काम का काम करना पढ़ सकता है।
- आपको नेविगेशन का काम का काम करना पढ़ सकता है।
- आपको आवास निर्माण कार्य का काम करना पढ़ सकता है।
MGNREGA Rajasthan Job Card List में अपना नाम कैसे देखे ?
अब तक आप समझ गए होंगे की नरेगा जॉब क्या है और इस योजना का लाभ किसको मिलेगा। अब मैं आपको बताता हु की आप mgnrega rajasthan job card list में अपना नाम कैसे देख सकते है। list of nrega job card rajasthan 2024 चेक करने के लिए आपको Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा और कुछ निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। चलिए जानते है की rajasthan nrega job card list 2024 ने अपना नाम कैसे देखे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में mgnrega की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हम इस पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। आप इस पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें। यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको सभी राज्य की डिटेल खुल जाएगी जैसे की आपन नीचे इमेज में देख सकते है।
अब आपको जिस राज्य की nrega job card list देखनी है, आपको उस राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा। जैसे हमें nrega rajasthan job card list 2024 देखनी है तो हम राजस्थान वाले नाम पर क्लिक करना होगा। राजस्थान नाम पर क्लिक करते ही अपने सामने एक नया पेज ओपन हो जाएग, जैसे की आप नीचे वाली इमेज में देख सकते है।
अब आपको यहाँ पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको ये सभी ऑप्शन भरने है। और उसके बाद proceed पर क्लिक करना है।
Financial Year : यहाँ पर आपको जिस साल का rajasthan nrega job card देखना है वो साल चुने।
District: यहाँ पर आप जिस District से है वो सेलेक्ट करे या जिस District का rajasthan nrega job card देखना चाहते है वो सेलेक्ट करे।
Block: यहाँ पर आप अपना ब्लॉक चुने।
Panchayat: यहाँ पर आप अपनी पंचयत चुने। और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ पर आपने सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जैसे की आपन नीचे देख सकते है। यहाँ पर आपको Job Card/Employment Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Job Card/Employment Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको सामने उस पंचायत के तहत बानी हुए राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ पर आपके सामने जॉब कार्ड संख्या और नाम की लिख दिखाई देगी जैसे की आप नीचे वाली इमेज में देख सकते है।
तो यहाँ से आपको पता चल जायेगा की आपका नाम लिस्ट है है या नहीं। और अगर आपका नाम लिस्ट मे है तो आप अपने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके nrega rajasthan job card की सारी डिटेल आपके सामने खुल जाएगी। जैसे की आप नीचे वाली फोटो में देख सकते है।
MGNREGA Rajasthan Job Card Helpline Number
नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप सम्बन्धित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 FAQ
प्रश्न :- NREGA Job Card क्या है ?
उत्तर :- महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी कि नरेगा एक ऐसी सरकारी योजना है जिसके तहत गांव में रहने वाले लोगों को 100 दिन का रोजगार का वादा किया जाता है इस योजना को नरेगा योजना कहते है।
प्रश्न :- नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है ?
उत्तर:- देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना ताकि वो अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।
प्रश्न :- mgnrega rajasthan job card list चेक कैसे करे ?
उत्तर :- कोई भी व्यक्ति घर बैठे https://nrega.nic.in पर जाकर mgnrega rajasthan job card list 2024
प्रश्न :- नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर :- आपको ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करना होगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी जमा करवानी होगी।
प्रश्न :- राजस्थान जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?
उत्तर :- नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
NREGA Job Card List Rajasthan Important Links
Official Website | Click Here |
Check NREGA Job Card List | Click Here |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा की mgnrega rajasthan job card list 2024 kaise check kare. अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
ये भी पढ़े :-
Manrega name list day