जल्दी करें उद्यमी योजना में आवेदन, कहीं मौका निकलना जाये।

Mukhyamantri Udyami Yojana :- दोस्तों अगर आप अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है। तो आप उद्यमी योजना के तहत सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही आपको 50% की सब्सिडी भी दी जायेगी। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए प्रधान मंत्री उद्यमी योजना से जुडी तमाम बातों की जानकारी लेकर आये हैं। जिससे की आप इस लेख को पढ़ कर प्रधानमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रूपये की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2024?

उद्यमी योजना का पूरा नाम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है। यह बिहार सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने जाने वाली योजना है। Mukhyamantri Udyami Yojana में लाखो लोग आवेदन करते हैं परन्तु महज कुछ लोगो को ही इस योजना के तहत लाभ मिलता है। ऐसे में आपको ध्यान से दिए गए सभी प्रक्रिया को अच्छे से पूरा करना है ताकि आपको भी इस योजना से लाभ मिल सके। 

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत कितने लोगो को चयन किया जायेगा?

आपको बता दें की Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत कुल 9247 कैंडिडेट्स को चयन किया जायेगा। जिसके लिए कुल तीन केटेगरी को बनायी गयी है। आइये हम आपको उन सभी केटेगरी के बारे में बतला देते हैं। 

केटेगरी ए केटेगरी बी केटेगरी सी 
ऑयल मिल बेकरी प्रोडक्ट्स मसाला उत्पादन आटा बेसन उत्पादन होटल / रेस्टोरेंट / ढाबा नोट बुक / कॉपी / फाइल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग मेडिकल जांच घर साइबर कैफे आईटी बिज़नेस सेक्टर ऑटो गैरेज / बाइक फ्लेक्स प्रिंटिंग जैम / जैली / सॉस / फ्रूट जूस उत्पादन कॉर्न फ्लेक्स / कॉन पोफ़ उत्पादन आइसक्रीम उत्पादन / डेयरी प्रोडक्ट्स सत्तू उत्पादन बढ़ईगिरी एवं मधुमक्खी का बक्शा निर्माण स्टील फर्नीचर अलमीरा बॉक्स ट्रंक रैक निर्माण कृषि यंत्र गेट ग्रिल वेल्डिंग हॉस्पिटल ब्रेड / ट्रॉली / हल्के वाणिजियक वाहन का बॉडी रोलिंग सेंटर निर्माण कैटल फीड पोल्ट्री फीड उत्पादन सीमेंट जाली दरवाजा / खिड़की / पेभर ब्लॉक एवं टाइल्स निर्माण फ्लाई ऐश ब्रिकेस / आरसीसी सपूण ह्यूम पाइप निर्माण स्पोर्ट्स सूज / पिमिसि फुटवेयर बांस का निर्माण बेत का फर्नीचर निर्माण पोहा चूड़ा उत्पादन मखाना प्रोसेसिंग दाल मिल कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन सत्तू उत्पादन बढ़ईगिरी (सीएनसी राउटर के साथ)नेल / काँटी निर्माण रोलिंग शटर निर्माण हलकी वाणिजियक वाहन बॉडी निर्माण कैटल फीड उत्पादन पोल्ट्री फीड उत्पादन नोट बुक / कॉय फ़ाइल मैन्युफैक्चरिंग (एज स्कवॉयर मशीन के साथ)ड्राई क्लीनिंग सेनेटरी नैपकिन / डिस्पोजल डाइपर उत्पादन डिटर्जेंट पाउडर उत्पादन प्लास्टिक आइटम / बॉक्स / बॉटल पेभर ब्लॉक एव टाइल्स फ्लाई एश ब्रिक्स पॉवरलूम इकाई पेपर बैग उत्पादन पेपर प्लेट उत्पादन लेदर एवं रेकिसन प्रोडक्ट्स का उत्पांदन रेडीमेड गारमेंट्स (निटिंग / हाजियरी)हनी प्रोसेसिंग निर्माण कार्य हेतु आयरन रिंग निर्माण कूलर / फैन / हीटर एसेम्ब्लिंग एलईडी बल्ब उत्पादन इलेक्ट्रिक स्विच / सॉकेट / बोर्ड निर्माण सोया प्रोडक्ट्स जुट पर आधारित उत्पाद मिनी राइस मिल एग्रीकल्चर ड्रोन एज ए सर्विस 

Bihar Udyami Yojana के अंतर्गत किस प्रकार से धन-राशि मिलेगी?

Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन करने से पहले यह जान लीजिये की इसके लिए योग्यता क्या है। आपको बता दें की आवेदक को इसके लिए सबसे पहले बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए। उसके बाद कैंडिडेट को 10+2 या आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास होना चाहिए। 

उसके बाद कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होना चाहिए। वही अगर कैंडिडेट्स का अगर फर्म है तो उन्हें इकाई प्रोप्राइटर्स फर्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी अतः प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा। 

महाराष्ट्र सरकारी योजना

सबसे पहले कैंडिडेट्स को कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे मैट्रिक पास का प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि भी लिखा हुआ हो, इंटरमीडिएट या उसी के बराबरी का कोई और दस्तावेज जैसे आईटीआई, डिप्लोमा का सेर्टिफिकेट, जाती प्रमाण पत्र, स्थानी निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र अगर व्यक्ति दिव्यांग है तो, आवेदक का लाइव फोटोग्राफ, आवेदक का हस्ताक्षर। 

ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को एकत्रित करने के बाद कैंडिडेट्स को इन्हे जेपीजी और पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन कर के रख लेना है। उसके बाद कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट – https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाना होगा और वहां से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

उसके बाद कैंडिडेट्स को पंजीकरण करना होगा। उसके लिए आप निचे दिए गए इमेज को देख कर पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 

उसके बाद आपको निचे दिए फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर फील करना है। 

फॉर्म को फील अप करके ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

उसके बाद आप लॉगिन कर के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट 2024 के बाद क्या होगा?

चुकी Mukhyamantri Udyami Yojana में लाखो लोग आवेदन करेंगे और केवल 9247 कैंडिडेट्स को चयन किया जायेगा तो ऐसे में सबसे पहले कम्पूटरीज़ेड रैंडमाइजेशन के तहत चयन किया जायेगा। उसके बाद कैंडिडेट्स को जांच के लिए मुख्यालय बुलाया जायेगा। और फिर जांच के दौरान योग्य कैंडिडेट्स को इस योजना के तहत उन्हें 1,00,00,000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमे से 50% अनुदान यानी की सब्सिडी दी जाएगी। Mukhyamantri Udyami Yojana में कैंडिडेट्स को 1% का ब्याज देना होगा। 

झारखण्ड सरकार दे रही है 10 लाख रूपए 15 साल के लिए
Yuva Sathi Portal Online Registration Kaise Kare
Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखे
Bihar School Free Dress Yojana 2024

FAQ : 

Question : Mukhyamantri Udyami Yojana का जवाब कैसे चेक करेंगे?

Answer – Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत आवेदन करने पर कैंडिडेट्स से उसका जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का एड्रेस लिया जायेगा। मोबाइल नंबर पर उन्हें मैसेज के द्वारा, जीमेल आईडी पर मेल के द्वारा और घर के पते पर उन्हें पोस्ट ऑफिस के द्वारा जानकारी प्राप्त कराई जाएगी। 

Question : अगर Mukhyamantri Udyami Yojana की धन राशि नहीं लौटाई तो क्या होगा?

Answer – अगर कोई कैंडिडेट्स सरकार का पैसा वापस नहीं कर पाएगी तो उनके ऊपर पीडीआर एक्ट के तहत करवाई की जाएगी, साथ ही सरकार सख्त कदम भी उठाएगी जिससे की वे लोन की राशि को रिकवर कर सके। 

Question : Mukhyamantri Udyami Yojana में रिजेक्ट होने के बाद क्या कर सकते हैं?

Answer – मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कैंडिडेट्स को भाग लेने के लिए कुल दो मौके दिए जायेंगे। ऐसे में कैंडिडेट्स अगर पहली बार रिजेक्ट होता है तो ऐसे में उन्हें फिर से एक और मौका मिलेगा इस योजना में आवेदन करने के लिए। ऐसे में वे दूसरी बार फिर से अच्छे से फॉर्म को भर कर आवेदन कर सकते हैं। 

निष्कर्ष :

ऊपर इस लेख में हमने आपको Mukhyamantri Udyami Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को बताया है। ऐसे में इस लेख को उन लोगो के साथ में जरूर शेयर करें, जिन्हे इस आर्टिकल से फायदा मिल सके। जिसके तहत वे Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन कर के 10,00,000 रूपये की लोन राशि प्राप्त कर सके। साथ ही अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के बताये। 

Leave a Comment