NREGA MIS Report Check Kaise 3 तरीको से @nrega.nic.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NREGA MIS Report Kaise Check Kare :- आज हम बात करेंगे nrega mis report के बारे में। मनरेगा जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी होता है। इस योजना की शुरुवात 2005 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार ग्रामीण लोगो को रोजगार देना है। इस योजना में लोगो को कमसे कम 100 दिन काम दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लाखो गरीब लोगो को मिल रहा है।

इस योजना का लाभ सिर्फ उसी को मिलगे जिसका नाम सरकार द्वारा बनाये गए जॉब कार्ड में होगा। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आपने नाम देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे। आज हम बार करेंगे nrega mis report के बारे में। मैं आपको बताऊंगा की nrega mis report kaise dekhe.

nrega mis report देखने से पहले थोड़ा nrega job के बारे में बता देता हूँ। ये एक सरकारी योजना है जिसमे गरीब लोगो को जिनके पास काम नहीं है,उनको साल में 100 दिन तक काम दिया जायेगा। ये योजना इस समय पूरे भारत में चल रही है।

नरेगा योजना एक बहुत अच्छी योजना सरकार ने चला रखी है। और यहाँ योजना एक सफल योजना भी साबित हो रही है। क्युकी इस योजना से लाखो गरीब लोगो का घर चल रहा है। बहुत से लोग ऐसे थे जो मज़बूरी के कारन गांव से बहार नहीं जाते थे।

उनकी भी अब अपने गांव में नौकरी करने का मौका मिल रहा है। और पैसा कमा रहे है। नरेगा योजना की सबसे अच्छी बात ये है की लोगो को अपने घर के पास ही काम मिल रहा है।

NREGA योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामMGNREGA Job Card योजना
लेख का नामनरेगा एमआईएस रिपोर्ट
लॉन्च किया गयाग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
MGNREGA का फूल फॉर्ममहात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारन्टी
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
श्रेणीसरकारी योजना
योजना का लाभगरीब लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

MGNREGA MIS Full Form क्या है?

MGNREGA MIS की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employment Gurantee ACT Management Information System है।

NREGA Yojana का लाभ क्या है

MGNREGA योजना का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना है। जिसको हम nrega yojana के नाम से भी जानते है। nrega yojana का उद्देश्य गरीब लोगो को 100 दिन का रोजगार देना है। आज भी गांव में बहुत से ऐसे लोगो है जिनको महीनो महीनो काम नहीं मिलता। और जो अपना घर छोड़ कर कही बहार भी नहीं जा पाते।

ऐसे लोगो को रोजगार देने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (NREGA) योजना की शुरुवात की गयी है। इस योजन की सबसे अच्छी बात ये है की लोगो को काम करने के लिए अपने गांव से दूर भी नहीं जाना पड़ता और उनको 100 दिन का रोजगार भी मिल जाता है।

NREGA Job Card List (सभी राज्यों की )

मैं यहाँ आपके साथ सभी राज्यों के nrega job card list के लिंक शेयर कर रहा हूँ। आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने राज्य के nrega job card list check कर सकते है। nrega जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।

Financial Year :- कौन सी साल की nrega job card list देखनी है।
District :- जिस डिस्ट्रिक्ट की nrega job card list देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Block :– जिस ब्लॉक की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Panchayat :- जिस पंचायत की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे। और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप nrega job card list देख सकते है।

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
NREGA Mis Report BiharCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
NREGA Mis Report JharkhandNREGA Mis Report Karnataka
KERALALAKSHADWEEP
nrega mpMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABnrega rajasthan
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURANREGA Mis Report UP
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH

NREGA Job Card Documents Requirments

वैसे तो nrega job card बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए। और nrega job card बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

NREGA Job Card के लाभ क्या क्या है

NREGA Job Card के बहुत लाभ है। मैं आपको बताता हु की NREGA Job Card बनाने के क्या क्या फायदे मिलते है।

  • नरेगा जॉब कार्ड के तहत हर साल 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराना।
  • महिला एवं पुरुष को बराबर की मजदूरी मिलेगी ।
  • पीएम आवास योजना के तहत लेबर पेमेंट प्राप्त होना।
  • सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान समय पर किया जायेगा ।
  • डाक्यूमेंट्स के तौर जॉब कार्ड मिलेगा ।
  • काम मांगने पर आपको 15 दिनों के भीतर काम मिलेंगे ।
  • नरेगा जॉब के आधार पर भुगतान किया जायेगा ।
  • दो सप्ताह में पूरी मजदूरी का भुगतान किया जायेगा ।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

अब तक तो मैंने आपको नरेगा जॉब के बारे में सब जानकारी दे दी है। अब मैं आपको बताता हू की NREGA MIS Report Kaise Check Kare. अगर आपका नरेगा कार्ड बना हुए है और आप NREGA MIS Report Check करना चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।

NREGA MIS Report Kaise Check करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर आपको होम पेज पर Report का ऑप्शन दिखाई देगा।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

आपको Reports वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करना है। और यहाँ पर आपको एक कॅप्टचा दिखाई देगा आपको वो कॅप्टचा भरना है। और verify code पर क्लिक करना है।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

Verify Code पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको दोनों ऑप्शन भरने है।

Financial Year :- 2023-2024
State Name :- जिस स्टेट की mis रिपोर्ट देना चाहते है वो स्टेट सेलेक्ट करे।

NREGA MIS Report Check Kaise 3 तरीको से @nrega.nic.in

स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे। यहाँ पर आपको R7 Financial Progress में Financial Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

Financial Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके राज्य के सभी जिलों की सारी डिटेल खुल जाएगी। यहाँ पर आप जिस जिले की nrega mis report देखना चाहते है उस जिले पर क्लिक करे।

फिर आप अपने गांव की mis report देख सकते है। और यहाँ से आप nrega mis report download कर सकते है।

यहाँ पर मैं आपके साथ nrega mis report के कुछ जरुरी लिंक शेयर कर रहा हू। ये लिंक आपके बहुत काम के है। इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट nrega mis report चेक कर सकते है।

NREGAMIS Report
Official WebsiteVisit Here

NREGA MIS Report Helpline Number क्या है

अगर आपको NREGA MIS Report देखने में कोई दिक्कत आ रही है या आपको NREGA MIS Report में कुछ गड़बड़ लग रही है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके NREGA MIS Report के बारे में सारी जानकारी ले सकते है और अपने सारे dout क्लियर कर सकते है।

ये भी पढ़े :-

NREGA MIS Report FAQ :-

प्रश्न :- NREGA MIS Report में क्या क्या देख सकते है ?

उत्तर :- जॉब कार्ड सूची, नरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल, अपनी हाजिरी, मनरेगा की वर्क लिस्ट देख सकते है।

प्रश्न :- क्या हमें जॉब कार्ड बनाना चाहिए?

उत्तर :- जी हाँ , अगर आप जॉब कार्ड बनवाने के योग्य है तो आपको नरेगा जॉब कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

प्रश्न :- नरेगा के अंतर्गत काम करने वालो को मजदूरी कैसे मिलती है ?

उत्तर :- ठीकेदार मजदूरों की दैनिक हाजरी बना कर रिपोर्ट भेजता है और उसी रिपोर्ट के आधार पर लाभार्थी के बैंक खाते में राशि डाली जाती है।

प्रश्न :- नरेगा के अंतर्गत काम करने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर :- कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए

दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की nrega mis report kaise check kare. अगर आपको nrega mis report check करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारा ये अर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि उनको भी नरेगा ऍमआईअस रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिल सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment