Pran Vayu Devata Pension Yojana 2024 : हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Pran Vayu Devata Pension Yojana Haryana in Hindi (Online Apply, Form pdf, Check Status, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, List, Latest News, Update) हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, चेक स्टेटस, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आखिरी तारीख, लिस्ट, सूची, ताज़ा खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों अगर आप हरियाणा से हैं तो यह योजना आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है क्योंकि यह योजना सिर्फ हरियाणा वालों के लिए ही शुरू की गई है| आज हम बात करेंगे एक अजीबोगरीब सरकारी योजना के बारे में इस योजना का नाम थोड़ा सा अलग है पर यह योजना बहुत ही जरूरी थी लागू करना आज की डेट में | क्युकी लोग पैसों के लालच में है पेड़ों को काटे जा रहे हैं इसीलिए हरियाणा सरकार ने प्राण वायु देवता नाम से एक योजना की शुरुआत की है|

इस योजना का मकसद यह है कि लोग पेड़ों को ना काटे और लंबे समय तक उनकी देखरेख करते रहे| इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जो लोग पेड़ों की रक्षा करेंगे सरकार उनको पेंशन के रूप में कुछ राशि देगी| अगर आप भी जानना चाहते हैं हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के बारे में तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें| इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Pran Vayu Devata Pension Yojana क्या है और Pran Vayu Devata Pension Yojana के लिए कैसे आप आवेदन कर सकते हैं

Table of Contents

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना (Pran Vayu Devata Pension Yojana)

योजना का नामप्राण वायु देवता पेंशन योजना
राज्यहरियाणा
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीहरियाणा के लोग
उद्देश्यपेड़ों का संरक्षण करने वाले व्यक्ति को पेंशन देना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच होगी

हरियाणा राज्य के कुछ गावों मे मिले बहुत पुराने पेड़

गांव मीरपुर में 80 साल का पीपलनारायणगढ़ 80 साल का पीपल
राेलाहेड़ी में बरगदअहमदपुर में बरगद व पीपल
अलीपुर में बरगद,अधाेया में बरगद
हेमामाजरा में बरगदपाेंटी में पीपल, खान
सीरसगढ़ में पिलखनकंबास में बरगद
गांव जनसुआ, साैंटी में पीपल,जहांगीरपुर में पीपल
गाेकलगढ़ में पीपलगांव जनसुई में नीम,
तलहेड़ी गुजरां में 2 पीपलनहाैनी में दाे बरगद
घेल कलां में बार व पीपलथंबड़ में 2 पीपल
उगाला में दाे पीपल व 1 बरगदधीन में बरगद व पीपल
घेलड़ी में बरगद, पीपलबुड़िया में गुलेर
सरकपुर में बरगद, पीपलबराड़ा में पीपल
बिहटा में एक बरगद व दाे पीपलहाेली में पीपल
अधाेई में बरगद, पीपलखानपुर में बरगद

प्रमुख बिंदु(Pran Vayu Devata Pension Yojana)

  • हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रति वर्ष पेंशन दी जाएगी | अब लोग अपने घरो में और खेत में खड़े 75 साल पुराने पेड़ों के लिए पेंशन के हकदार होंगे।
  • फिलहाल यह योजना 5 साल के लिए बनाई गई है।
  • इस योजना में एक ही बीज से उगाए गए पेड़ों को शामिल किया गया है।
  • इस योजना में गिरे हुए पेड़, खोखले, मृत, सूखे या रोगग्रस्त पेड़ शामिल नहीं हैं।
  • पर्यावरण मंत्री ने कहा कि 75 वर्ष से अधिक आयु के किन पेड़ों को ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना‘ में शामिल करने का निर्णय प्रभागीय वन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा।
  • प्राण वायु देवता वृक्ष की पेंशन में ‘वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना‘ की तर्ज पर हर साल बढ़ोतरी की जाएगी।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना क्या है (What is Haryana Pran Vayu Devata Pension Yojana)

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य पेड़ों को सम्मान देना है|जो भी लोग 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों की देखरेख कर रहे हैं उनको पेंशन दी जाएगी इसीलिए हरियाणा सरकार ने एक पेंशन योजना की शुरुआत की है पेड़ों के सम्मान में यह योजना अपने आप अपने आप में एक मिसाल साबित हो रही है क्योंकि यह शायद पहली ऐसी योजना है जो पेड़ों के लिए शुरू की गई है| और 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन दी जाएगी जिस घर में भी 75 साल से अधिक उम्र का पेड़ लगा हुआ है और उसकी अभी देखभाल कर रहे हैं उनको सरकार के तरफ से पेंशन दी जाएगी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने और बड़े पेड़ों को बचाने का है क्योंकि क्योंकि लोग अपने स्वार्थ के लिए पुराने पेड़ों को काट रहे हैं जिससे कि पर्यावरण को बहुत ही नुकसान हो रहा है इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई है यह योजना अभी हरियाणा में शुरू की गई है हो सकता है कि आने वाले टाइम में हर राज्य में ऐसी ही योजना की शुरुआत हो जाए पर अभी हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है शायद Haryana Pran vayu Devta pension Yojana की मदद से बहुत सारे पेड़ कटने से बच जाए |

Pran Vayu Devata Pension Yojana को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार की और से तकरीबन 2228929 पेड़ पौधे लगाए जायेगे अभी तक 919502 पेड़ पौधे लगाए जा चुके है।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Pran Vayu Devta Pension Yojana Benefit and Features)

  • इस योजना की शुरुआत जून 2023 में हरियाणा सरकार के द्वारा की गई है
  • पेड़ों की कटाई रोकना।
  • राज्य में पर्यावरण को सुरक्षित रखें ।
  • बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना।
  • वायु गुणवत्ता में सुधार लाना।
  • किसानों की आय में वृद्धि करना।
  • पात्र लाभार्थियों को आत्मनिर्भर एवं बनाना।
  • इस योजना का मुख्य लाभार्थी सिंह की देखभाल करने वाला व्यक्ति होगा जो व्यक्ति यानी कि जो व्यक्ति 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों की देखभाल कर रहे हैं उनको इस योजना का लाभ मिलेगा
  • Haryana Pran vayu Devta pension Yojana मैं 2500 की पेंशन दी जाएगी
  • हरियाणा सरकार का ऐसा मानना है कि जो पेड़ 75 साल से अधिक पुराने हैं वह ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं तो इसीलिए ऐसे पेड़ों की देखभाल करना जरूरी है जो कि हमें ज्यादा ऑक्सीजन दें और हवा को शुद्ध और साफ बनाए रखें
  • हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसने पेड़ों के लिए कुछ इस तरह की योजना की शुरुआत की है
  • Haryana Pran vayu Devta pension Yojana का पैसा लाभार्थी के खाते में ही आएगा ताकि बीच में गमन ना हो सके

Pran Vayu Devata Pension Yojana Eligibility

  • हरियाणा का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है
  • योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो 75 साल से अधिक पुराने पेड़ की देखभाल कर रहा हों।
  • महिला हो या पुरुष दोनों ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं बस वारियाना का निवासी होना चाहिए।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए आपको किन-किन कागजों की जरूरत पड़ेगी(Pran Vayu Devata Pension Yojana Documents)

  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • भूमि सम्बंधित महत्वपूर्ण कागज
  • एक फोन नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • और बैंक की पासबुक होनी चाहिए।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें(How to apply Pran Vayu Devata Pension Yojana)

फिलहाल हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते तो आपको अपने एरिया के वन विभाग में जाना होगा और वह जाकर आप हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के बारे में सारी जानकरी ले सकते है और हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना फॉर्म भर सकते है | फॉर्म भरने के बाद आपके सभी दस्तावेजों की जॉच की जाएगी , अगर आपके सभी कागज सही हुए तो आपको हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना का लाभ मिल जायगा |

Haryana Pran Vayu Devta Yojana पंचकुला ऑक्सी वैन

पंचकूला जिले के बीर घग्गर नाम की जगह 100 एकड़ क्षेत्र में ऑक्सी वैन की स्थापना की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य प्रकृति को फिर से हरा भरा करना ताकि पंचकूला के निवासी ताजी ऑक्सीजन में सांस ले सकें। पंचकूला ऑक्सी वैन परियोजना में लग भाग एक करोड़ रुपये खर्च हो चूका है|

Haryana Pran Vayu Devta Yojana करनाल में ऑक्सी वैन

  • अंतरिक्ष वन (राशि चक्रों का वन)
  • तपो वन (ध्यान का वन)
  • ऋषि वन (सप्त ऋषि)
  • चित वन (सौंदर्य का वन)
  • पाखी वन (पक्षियों का जंगल)
  • आरोग्य वन (उपचार/हर्बल वन)
  • नीर वन (झरनों का जंगल)

अगर बात करे कर्नल ऑक्सीजन वन की तो इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ होगी |

वृक्षारोपण के लिए भारतीय वास्तु निर्देश

भारतीय वास्तु के अनुसार, पंचवटी में इन पेड़ों को अलग-अलग दिशाओं में लगाया जाना है।

  • पूर्व – पीपल का पेड़
  • पश्चिम – बरह वृक्ष
  • उत्तर – बिल्व वृक्ष
  • दक्षिण – आंवला वृक्ष
  • अग्नि (दक्षिण-पश्चिम) – अशोक वृक्ष

कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत जिलों में स्थित 134 कुरुक्षेत्र तीर्थों (तीर्थों) में पंचवटी वाटिका की स्थापना की जाएगी।

हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दोस्तों हरियाणा सरकार के द्वारा अभी तक हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है | अगर आपको हरियाणा वायु देवता पेंशन योजना के बारे में जानना है तो वन विभाग ही जाना होगा | और अगर सरकार हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर जारी करने तो हम अपने साइट पर अपडेट कर देंगे |

FAQ

Q : प्राण वायु देवता पेंशन योजना की शुरुवात किस राज्य में की गयी है ?

Ans : हरियाणा राज्य में और इस योजना का पूरा नाम हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना ।

Q : हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों के लिए यह योजना शुरू की गयी है और इस योजना का मुख्य लाभ उस व्यक्ति को मिलेगा जो 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ की देखभाल कर रहे है|

Q : हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना ने कितनी पेंशन मिलेगी?

Ans : Pran Vayu Devata Pension Yojana में ₹2500 की पेंशन मिलेगी।

Q : हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans : Pran Vayu Devata Pension Yojana का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी वन डिपार्टमेंट में जाना हो।

ये भी पढ़े :-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना(Pran Vayu Devata Pension Yojana) के बारे में सारी जानकरी मिल गयी है | अगर आप Pran Vayu Devata Pension Yojana से सम्बंधित कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है |

Leave a Comment