Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply : दोस्तो आज हम बात करेंगे Rail Kaushal Vikas Yojana के बारे में। यह एक ऐसी योजना है जिनका लाभ सीधे बेरोजगार लोगो को मिलेगा। Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए आपके पास कम से कम 10वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस योजना की शुरुवात भारत सरकार द्वारा को गई थी। इस योजना का उद्देश बेरोजगारों को रोजगार देना है। इस योजना के तहत पहले तो आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर आपको रोजगार दिया जाएगा।

इस योजना में आपको तरह तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद आपको रेलवे में नौकरी दी जाएगी या फिर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते है ।

इस योजना शुरुवात मोदी सरकार के द्वार 2021 में की गई थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको online apply करना होगा। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Rail Kaushal Vikas Yojana online apply kaise kare.

अगर आप भी Rail Kaushal Vikas Yojana online apply करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। यह में आपको Rail Kaushal Yojana के बारे में सारी जानकारी दूंगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana kya hai

RKVY एक ऐसी योजना है जिसमें 10वी पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले उनकी काम की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद उनको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको रेलवे में या कही भी प्राइवेट कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

इस योजना के लिए आपको काम से काम 10वी पास होना होना अनिवार्य है। और आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए। उसके बाद ही आप rail kaushal vikas yojana online form भर सकते है।

इस योजना में कम से कम 50,000 लोगो को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। और इनके बाद आपको रेलवे की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। Rail Kaushal Vikas Yojana में ट्रेनिंग का कोई चार्ज आपसे नही लिया जाएगा। यह पर आपको ट्रेनिंग एक दम फ्री दी जाएगी। Rail Kaushal Vikas Yojana traning पूरी होने के बाद आप कही पर भी अच्छी सैलरी लेकर नौकरी कर सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

आर्टिकल नामRail Kaushal Vikas Yojana Online Apply
लाभार्थीभारत के 10 वी पास युवा
साल2023
इस योजना के आरम्भ कब हुई21/09 /2021
इस योजना को शुर किसने कीरेल मंत्री श्री अश्विनी
उम्र18 वर्ष से लेकर 35 तक
आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
उदेश्यभारत में रहने वाले युवाओ को
कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है
कितने युवा को चयन किया जायेगापचास हजार
रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण का समयएक सो घंटे
ऑफिसियल बेवसाईटrailkvy.indianrailways.gov.in

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2024

Edition /  Batch23rd Edition / Batch
QualificationOnly 10th Passed
Attendance75% compulsory 
Duration of Course3 weeks (18 Days) 
Pass Criteria55% in written, 60% in practical 
Online Application Starts From?07.09.2023 (00:00 hrs.)
Last Date of Online Application?20.09.2023
(23:59 hrs.) (14 days).
Official WebsiteClick Here

Rail Kaushal Vikas Yojana Documents Requirment

RKVY के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए वो भी आपको बता देता हु । जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स है उनकी लिस्ट नीचे दी हुए है।

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. वोटर आईडी कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. 10 का मार्कशीट
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. निवाश प्रमाण पत्र
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. मोबाईल नम्बर
  11. इमेल आईडी
  12. फिटनेश सर्टिफिकेट (MBBS डॉक्टर द्वारा प्रमाणित)
  13. Affidavit on Rs. 10/– Non- Judicial Stamp Paper

RKVY Trade List 2024

इस योजना के अंतर्गत 4 ट्रेड है । इन चारो में से किसी की भी ट्रेनिंग लेकर आप पैसे कमा सकते है। ये सभी ट्रेड की ट्रेनिंग बिलकुल फ्री हैं। और ट्रेनिंग के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायगा।

  • Electrical
  • Fitter
  • Welding
  • Machinist

फिलहाल यही ट्रेड है । बाकी और भी बहुत सारी ट्रेड धीरे धीरे इस योजना में जोड़ी जायेंगी ।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Eligibility

  • RKVY online apply करने के लिए आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • आपके पास 10वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
  • आपके पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
  • आपके 10वी में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए ।
  • अगर आप पहले से कोई भत्ता नहीं ले रहे तो आप Rail Kaushal Vikas Yojana online apply कर सकते है।

RKVY salary kitni milti hai

इस योजना के तहत ट्रेनिंग टाइम पर कोई सैलरी नही मिलती । और न ही ट्रेनिंग के लिए आपके कोई फीस नहीं ली जाती । पर RKVY traning complete होने के बाद रेलवे की तरफ से आपको 8000 rs महीना से शुरुवात की हो जाती है ।

RKVY ke Kya Fayde hai

दोस्तो वैसे तो आपको RKVY सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुत अच्छी योजना है। आज मैं आपको इस योजना के फायदे बताता हु की आपको RKVY के द्वारा ट्रेनिंग लेने के बहुत फायदे है। चलिए जानते है ।

  • आपको 10वी पास करने के बाद ही RKVY के तहत प्रशिक्षण मिल जाता है।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana के तरह आपको ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं देनी है।
  • ट्रेनिंग करने के बाद आपको रेलवे की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
  • इसके बाद आप बड़ी आसानी से कही भी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते है।
  • इस योजना के बहुत से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा ।
  • इस योजना में आपको 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply kaise Kare

अब मैं आपको बताता हु की आप Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply kaise Kare. मैं यहाँ पर आपको एक एक स्टेप बताऊंगा ताकि आपको Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply करने ने कोई दिक्कत ना आये।

सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana की आधारित वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आप Rail Kaushal Vikas Yojana official website पर जा सकते है।

यहाँ पर आपके सामने Rail Kaushal Vikas Yojana का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको Apply Here/ आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Apply Here/ आवेदन करे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare

यहाँ पर आपको सबसे निचे sign up का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। sign up पर क्लिक करते ही आपके सामने registration का ऑप्शन आ जायेगा आपको यहाँ पर अपनी डिटेल भरनी है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है और sing up पर कल्कि करना है। sign up पर क्लिक करने के बाद आपको login id और पासवर्ड मिल जायेगा। अब आपको लॉगिन id , पासवर्ड और कॅप्टचा डाल कर लॉगिन कर लेना है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare

Login करने के बाद आपके सामने rail kaushal vikas yojana application form खुल जायेगा। यहाँ पर आपको जो भी पूछा जाये वो सही सही लिखना है। और लास्ट rail kaushal vikas yojana application form सबमिट कर देना है। तो कुछ इस तरह से आपका rail kaushal vikas yojana online apply हो जायेगा।

rail kaushal vikas yojana online apply application status Check

चलिए अब बात करते है की rail kaushal vikas yojana application status चेक कैसे करे। rail kaushal vikas yojana application स्टेटस चेक करना बहुत आसान है।

rail kaushal vikas yojana application status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के बाद आपको आपको स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको अपनी rail kaushal vikas yojana online apply status दिखा जायेगा।

RKVY institute list kaise check kare

चलिए अब मैं आपको बताता हु की आपको rail kaushal vikas yojana institute list kaise dekhe. मैं यहाँ पर आपको rail kaushal vikas yojana institute list कैसे देखनी है वो बताता हूँ।

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। होम पेज पर आपको institutes का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आप डायरेक्ट institutes लिस्ट चेक कर सकते है।

जैसे ही आप rail kaushal vikas yojana institute list वाले लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने rail kaushal vikas yojana institute list खुल जाएगी। जैसा की निचे इमेज में देख सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

यहाँ पर आप rail kaushal vikas yojana institute list की सारी जानकारी देख सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online Trades Name

01AC Mechanic
02Carpenter
03CNSS (Communication Network and Monitoring Systems)
04Computer Basics
05Concreting
06Electrical, Electronics & Instrumentation
07Fitter
08Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
09Machinist
10Refrigeration & AC
11Technician Mechatronics
12Track Laying
13Welding
14Bar in Indian Railways IT

मैं यहाँ पर आपके साथ कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक शेयर कर रहा हु। आप इन लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर योजना का फायदा ले सकते है।

RKVY ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ पर क्लिक करे
RKVY एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोडयहाँ पर क्लिक करे
Join Us Telegram Linkयहाँ पर क्लिक करे

ये भी पढ़े :-

rail kaushal vikas yojana Online Apply FQAs

इस योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर देख लेते है। अक्सर लोग इन्ही सवालो को पूछते है।

प्रश्न :- Rail Kaushal Vikas Yojana Official Website

उत्तर :- https://railkvy.indianrailways.gov.in/

प्रश्न :- रेल कौशल विकाश योजना के उदेश्य क्या है ?

उत्तर :- इस योजना का उदेश्य 10 वी पास युवाओ को रोजगार देना और आत्म निर्भर बनाना है।

प्रश्न :-यह योजना कब शुरू हुई?

उत्तर :- इस योजना का प्रारम्भ 21 सितेम्बर 2021 में हुई थी।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप हमारे आर्टिकल की मदद से समझ गए होंगे की Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply Kaise Kare. अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ पूछना हैं तो कमेंट करके पूछ सकते है। और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

1 thought on “Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare”

Leave a Comment