SBI grahak seva kendra registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे

sbi grahak seva kendra registration :- दोस्तों आज हम बात करेंगे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें sbi grahak seva kendra registration kaise kare. दोस्तों अगर आप भी एसबीआई के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आज मैं आपको बताऊंगा कि आप एसबीआई के साथ मिलकर कैसे कम कर सकते हैं और कैसे लाखों रुपए छाप सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आप सभी तो जानते होंगे कि आज भी गांव वालों को बहुत सी चीजों के लिए शहर की तरफ भागना पड़ता है जैसे कि हम बात करें बैंक की तो अगर उन्हें बैंक का कोई भी काम होता है तो आज भी उन्हें शहर की तरफ ही जाना पड़ता है क्योंकि बैंक जो है शहर में ही खुले होते हैं गांव में बैंक नहीं होते इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने एक निर्णय लिया है एसबीआई मिनी बैंक खोलने का उन्होंने निर्णय लिया है

sBI grahak seva kendra registration

एसबीआई बैंक एसबीआई मिनी बैंक खोलने का मौका दे रहा है एसबीआई मिनी बैंक एक ऐसा बैंक है जहां पर बैंक से संबंधित सभी जरूरी काम होंगे जैसे पैसों का लेनदेन पैसे जमा करना एचडी बनाना है एचडी खोलना सारे जरूरी काम एसबीआई मिनी बैंक में होंगे एसबीआई मिनी बैंक को आप गांव में शहर में कहीं पर भी खोल सकते हैं।

ज्यादातर लोग एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र गांव में ही खोलते हैं ताकि गांव वाले लोगों को एसबीआई बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं वह गांव में ही दे सके उनका शहर की तरफ नहीं जाना पड़े इसीलिए एसबीआई भी आपको मौका दे रही है एसबीआई के साथ काम करने का।

अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बताऊंगा कि आपको क्या-क्या करना है और कैसे आप अपने गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर पैसे कमा सकते हैं।

Overview of SBI Grahak Seva Kendra Kaise khole

आर्टिकल का नामएसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
लाभसभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नागरिको तक पहुँचाना
आवेदनऑनलाइन
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.digitalindiacsp.in
SBI grahak seva kendra registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है आपको बस में शर्तें पूरी करनी है और फिर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन कंप्लीट होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता है फिर आप अपने गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर लोगों की सहायता भी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

sBI grahak seva kendra के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए

  • आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आपका कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे आधिक होनी चाहिये।
  • sbi grahak seva kendra खोलने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • sbi grahak seva kendra खोलने के लिए आपके ऊपर कोई भी एसबीआई बैंक का लोन नहीं होना चाहिए।
  • sbi grahak seva kendra खोलने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप काम ऑनलाइन कर सकें।

sBI grahak seva kendra खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

हमें आपको बताता हूं कि अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं।
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • 12वीं की मार्कशीट

यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए

sBI grahak seva kendra खोलने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

sbi grahak seva kendra खोलने के लिए क्या-क्या चीज चाहिए वह भी मैं आपको बता देता हूं

  • सबसे पहले तो आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको एक हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको एक प्रिंटर और एक स्कैनर की जरूरत पड़ेगी।

यह कुछ चीज लेकर आप अपना एसबीआई मिनी केंद्र खोल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं

sBI grahak seva kendra खोलने में कितना पैसा लग जाएगा

अब मैं आपको एक अंदाजा बताता हूं कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में लगभग कितना रूपया लग जाएगा

  1. तो सबसे पहले बात करें दुकान की अगर आप रेंट पर कहीं अच्छी मार्केट में दुकान लेते हैं गांव में दुकान लेते हैं तो आपको लगभग हर महीने ढाई से ₹3000 में गांव में दुकान आराम से मिल जाएगी।
  2. और वही बात करो कंप्यूटर या लैपटॉप की तो 30 से 35000 का कंप्यूटर आपको या लैपटॉप मिलेगा।
  3. और आजकल प्रिंटर और स्कैनर सब एक साथ ही आ रहे हैं तो ₹5000 का आपको वह पड़ेगा।
  4. और आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैन करने की मशीन लेनी पड़ेगी वह हजार ₹1200 तक की आ जाएगी।
  5. तो लगभग अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो एक लाख से डेढ़ लाख के बीच में आपका पैसा लगेगा।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

दोस्तों वैसे तो एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के दो तरीके हैं पहला तरीका आप डायरेक्ट एसबीआई बैंक में जाकर एसबीआई बैंक के मैनेजर से बात करें कि आप अपने गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं।

और दूसरा तरीका आप किसी थर्ड पार्टी से यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर भी अपना एसबीआई sbi grahak seva kendra सकते हैं पर थर्ड पार्टी पर लॉगिन आईडी पासवर्ड लेने से पहले एक बार थर्ड पार्टी की अच्छे से जांच कर लेना कहीं वह पार्टी फर्जी तो नहीं है कहीं आप किसी काम में फस ना जाओ इसलिए मैं यही कहूंगा कि अगर आपका sbi grahak seva kendra खोलना है तो आप सीधा बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से बात करें

sBI grahak seva kendra registration kaise kare

दोस्तों अब मैं बताता हूं कि आपको sbi grahak seva kendra खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है अगर आप भी अपने गांव में एसबीआई मिनी बैंक या sbi grahak seva kendra खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हुए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इन्हीं पॉइंट पर मैं आपको बता रहा हूं कि आप कैसे अपने गांव में sbi grahak seva kendra खोलकर लाखों रुपए कमा सकते हैं और लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

sbi grahak seva kendra खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

SBI grahak seva kendra registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे

जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है ।

SBI grahak seva kendra registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे

जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यह पर आपको sbi csp online registration form दिखाई देगा।

आपको यहां पर csp online registration form दिखाई देगा आपको यहां पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी आपको सही सही भरनी है।

Csp online registration form भरने के एक बाद आप फॉर्म एक बार सही से पढ़ ले और फॉर्म सबमिट कर दे।

Csp online registration form submit होने के 10 से 15 दिन के अंदर अंदर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायगा। फिर आप अपना customer service point शुरू कर सकते है। और पैसा कमा सकते है।

SBI Customer service point का क्या क्या काम होता हैं।

जब आपका sbi grahak seva kendra खुल जायगा तो आप लोगो बहुत सारे काम करके लोगो का भला कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

  1. आप लोगो का नया खाता खोल सकते है।
  2. आप लोगो के खाते में पैसे जमा कर सकते है।
  3. आप लोगो के खाते से पैसे निकाल सकते है।
  4. आप लोगो को एफडी और आरडी भी कर सके है ।
  5. आप लोगो के खाते में पेन कार्ड और आधार कार्ड भी लिंक कर सकते है।
  6. आप लोगो का इंश्योरेंस भी कर सकते है ।
  7. आप लोगो को एटीएम कार्ड भी दे सकते है।
  8. और भी बहुत सारी छोटे मोटे काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है ।

ये भी पढ़े :-

SBI CSP Direct registrationClick Here
SBI CSP registration onlineClick Here
SBI CSP Commission Chart PDFClick Here

SBI CSP Registration Fee क्या होती है

स्टेट बैंक कॉमन सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए जहां आपको डायरेक्ट एसबीआई के जरिए ROB से लाइसेंस लेने में 3 से 4 हजार तक लग जाते हैं, वहि थर्ड पार्टी प्राइवेट कंपनी से लाइसेंस और सीएससी आईडी लेने में 15 से 25 हजार तक खर्च करने पड़ जाते हैं।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मैं जो भी जानकारी sbi grahak seva kendra online registration kaise kare की दी है वो आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपको sbi grahak seva kendra online registration kaise kare बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “SBI grahak seva kendra registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे”

Leave a Comment