Haryana BPL Family Makan Yojana | हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना

Haryana BPL Family Makan Yojana :- दोस्तों अगर आपको अपने घर की मरम्मत करवानी है तो सरकार की तरफ से ₹80000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है राज्य सरकार आपकी सहायता करेगी आपके घर के मरम्मत करवाने के लिए बस शर्त यह है कि आपका घर 10 साल पुराना होना चाहिए। तभी सरकार के द्वारा आपको आर्थिक सहायता मिल पाएगी सबसे बड़ी बात यह है कि यह पैसे आपको सरकार को वापस भी नहीं लौटते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों अगर आप हरियाणा से हैं तो हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार वालों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम है haryana bpl family makan yojana. haryana bpl family makan yojana के तहत सभी बीपीएल परिवार वाले ₹80,000 के लाभार्थी माने जाएंगे। अगर आपको भी इस योजना का लाभ उठाना है तो आपको इसके लिए haryana bpl family makan yojana form भर कर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करवानी होगी।

हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए haryana bpl family makan yojana की शुरुआत की है इस योजना के तहत जिन परिवार के घर 10 साल पुराने हैं जिन घरों को मरम्मत की जरूरत है उनको ₹80000 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है। पहले यह योजना सिर्फ अनुचित जाति के बीपीएल परिवारों के लिए थी लेकिन अब हरियाणा सरकार ने सभी बीपीएल परिवारों को haryana bpl family makan yojana में शामिल कर दिया है।

और साथ में haryana bpl family makan yojana में थोड़े से बदलाव भी किए गए हैं। पहले इस योजना के तहत सिर्फ ₹50,000 की आर्थिक सहायता मिलती थी लेकिन अब इसको बढ़कर 80,000 रुपए कर दी गई है। तो अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है और आपका घर 10 साल पुराना है जिस घर को मरम्मत की जरूरत है तो आप haryana bpl family makan yojana का लाभ उठा सकते हैं।

योजना का नाम  Haryana BPL Family Makan Yojana
विभाग अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा
राज्य  हरियाणा 
योजना का प्रकार  Haryana Govt Scheme
लाभार्थी  सभी जाति के बीपीएल कार्ड धारक 
आवेदन  Online/Offline
आधिकारिक वेबसाइट http://www.haryanascbc.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://saralharyana.gov.in/

डा. बीआर आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। haryana bpl family makan yojana का लाभ उठाने ले लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्ते रखी गयी है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप haryana bpl family makan yojana का लाभ उठा सकते हैं कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपका पैसा आपको इस योजना का पैसा कैसे मिलेगा। सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी तो अगर आप भी हharyana bpl family makan yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें

haryana bpl family makan yojana Uddeshya

दोस्तों अब हम बात करते हैं कि haryana bpl family makan yojana हरियाणा सरकार द्वारा शुरू क्यों की गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवार वालों को आर्थिक सहायता देना है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने घरों को नया बनाना है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवार को सुरक्षा प्रदान करना है
  • आज उद्देश्य लोगों की आर्थिक सहायता कर उनके घरों को नया बनाना है

haryana bpl family makan yojana Eligibility

अगर ऑफिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता पूरी करनी होगी चलिए जानते हैं कि haryana bpl family makan yojana का लाभ लेने के लिए क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए और किन ऐसी कौन haryana bpl family makan yojana के लिए आवेदन कर सकता है।

  • हरियाणा का मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकता है
  • इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल परिवार के लोग ही ले सकते हैं
  • बीपीएल परिवार जिनके घर 10 साल पुराने है वह इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • मकान आवेदक के खुद के नाम होना चाहिये।
  • आवेदक ने पहले मकान मरम्मत के लिए किसी अन्य विभाग से अनुदान प्राप्त ना कर रखा हो।
  • बीपीएल परिवार के लोग जिनके घरों को मरम्मत की जरूरत है वो इस योजना का लाभ के सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष के लोग ले सकते है।

haryana bpl family makan yojana Documents

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते है की इस योजन का लाभ लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास घर के दस्तावेज होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास मकान की मरम्मत का ब्यौरा होना चाहिए।

यह मकान रिपेयरिंग का फॉर्म खुद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन करके अपने नजदीकी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के ऑफिस में जमा करवाना पड़ता है या किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन करवा सकते हैं।

haryana bpl family makan yojana PDF Form (Village)

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते है और आपको मकान के मरम्मत की जरूरत है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके haryana bpl family makan yojana PDF Form डाउनलोड कर सकते है। और फॉर्म भर कर अपने नजदीकी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के ऑफिस में जमा करवाना पड़ता है या किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र पर जाकर जमा करवा सकते है।

haryana bpl family makan yojana PDF Form (City)

अगर आप शहर में रहते है और आपको मकान के मरम्मत की जरूरत है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके haryana bpl family makan yojana PDF Form डाउनलोड कर सकते है। और फॉर्म भर कर अपने नजदीकी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के ऑफिस में जमा करवाना पड़ता है या किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र पर जाकर जमा करवा सकते है।

haryana bpl family makan yojana Track Status

अगर आपने haryana bpl family makan yojana form भर दिया है तो आपको haryana bpl family makan yojana Status Track जरूर करना चाहिए। चलिए जानते है की haryana bpl family makan yojana Track Status kaise kare.

  • सबसे पहले आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर ही TRACK APPLICATION/APPEAL का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको वो सारी जानकारी भर कर CHECK STATUS पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने आपके फॉर्म की सारी जानकारी खुल जाएगी।

haryana bpl family makan scheme FQAs :-

प्रश्न :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना किस राज्य में चल रही है ?

उत्तर :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना हरियाणा राज्य में चल रही है।

प्रश्न :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना के तहत कितने रूपए दिए जायेंगे ?

उत्तर :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना के तहत 80,000 रूपए दिए जायेंगे।

प्रश्न :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना फॉर्म कहाँ पर मिलेंगे ?

उत्तर :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना अटल सेवा केंद्र में मिलेगा।

प्रश्न :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना किस जाति के लोगो के लिए चलाई जा रही है ?

उत्तर :- हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना बीपीएल सूची में दर्ज सभी जातियों के लिए चलाई जा रही है।

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की आपको Haryana BPL Family Makan Yojana की सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको Haryana BPL Family Makan Yojana के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

4 thoughts on “Haryana BPL Family Makan Yojana | हरियाणा बीपीएल फॅमिली मकान योजना”

Leave a Comment