PM Vidhya Lakshmi Education Loan Yojana Online Apply Kaise Kare

Pm vidhya lakshmi education loan yojana : दोस्तो अगर आप भी Pm vidhya lakshmi education loan yojana के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे आज के आर्टिकल को पूरा पढ़े। आज मैं आपको सारी जानकारी दूंगा।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana 2024

योजना का नामप्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2024
शुरुवातकेंद्र सरकार द्वारा
विभागउच्च शिक्षा विभाग
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान करना
लाभार्थीदेश के विद्यार्थी
साल2023
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.vidyalakshmi.co.in/

दोस्तो Pm vidhya lakshmi education loan yojana की मदद से आप 8 लाख तक का एजुकेशन लोन ले सकते है। अगर आपको अपनी पढ़ाई पूरा करने के लिए एजुकेशन लोन चाहिए बिना किसी गारंटी के तो ये आर्टिकल आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेगा। इस योजना के तहत छात्र भारत या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान में शिक्षा लेने के लिए 8 लाख तक का लोन ले सकता है। लोन का पैसा वापस करने की अवधि 5 से 7 साल तक होती है।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको Pm vidhya lakshmi education loan yojana Online Apply करना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना हैं।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Uddeshy

चलिए जानते है pradhan mantri vidhya lakshmi education loan yojana का उदेश्य क्या है। क्यों इस pradhan mantri vidhya lakshmi education loan yojana को शुरू किया गया है।

pradhan mantri vidhya lakshmi education loan yojana का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना है। ताकि भारत में उच्च शिक्षा में सुधार सके। इस योजना का उदेश्य भारत में प्रतिभाशाली छात्रों को विकसित करना है। भारत में शिक्षा को उच्च स्तर पर लेकर जाना ही इस योजना का उदेश्य है।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Eligibility criteria

चलिए जानते है pradhan mantri vidhya lakshmi education loan yojana Eligibility criteria क्या क्या है। कौन इस योजना का लाभ ले सकता है। मैं आपको बताता हु की pradhan mantri vidhya lakshmi education loan yojana का लाभ लेने के लिए क्या क्या पात्रता चाहिए।

  • इस योजना का लाभ भारत का नागरिक ले सकता है।
  • छात्र को लोन की राशि को चुकाने की क्षमता होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया होना चाहिए।
  • 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • छात्र को लोन की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के वित्तीय संकट में नहीं होना चाहिए।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Documents

अब मैं आपको बताता हु की Pm vidhya lakshmi education yojana के लिए आपको क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए। मैं आपको साथ कुछ डाक्यूमेंट्स की लिस्ट शेयर कर रहा हु, इनमे से किसी भी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करते समय।

  • आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Bank’s List

अब मैं आपको बताता हु की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत कौन-कौन से बैंक लोन दे रहे है। यहाँ आपके साथ बैंक के नाम की लिस्ट शेयर कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के साथ अभी 39 बैंक पंजीकृत है और 130 लोन योजनाएं इन बैंको के साथ जुड़ी हुई है।

Abhyudaya Co-Operative BankKerala Gramin Bank
Oriental Bank of CommercePunjab and Sindh Bank
Bank of BarodaSyndicate Bank
RBL BankGP Parsik Bank
Federal BankJ & K Bank
Dena BankBank of India
Tamilnad Mercantile Bank Ltd.Indian Bank
State Bank of IndiaNew India Bank
UCO BankHDFC Bank
United Bank of IndiaIndian Overseas Bank
IDBI BankVijaya Bank
Andhra Corporation BankDNS Bank
Central Bank of IndiaKarnataka Bank
Allahabad BankNew-India Co-operative Bank
Canara BankAndhra Corporation Bank
ICICI BankPragathi Krishna Gramin Bank
Karur Vysya BankKotak Mahindra Bank
Axis BankBank of Maharashtra
Punjab National BankUnion Bank

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Online Apply

आपको प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के बारे में पता चल गया होगा। अब मैं आपको बताता हु की Pm vidhya lakshmi education loan yojana Online Apply Kaise Kare. चलिए जानते है स्टेप बय स्टेप कम्पलीट प्रोसेस प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना फॉर्म कैसे भरे।

आपको सबसे पहले official website पर जाना होगा। यहाँ होम पेज पर ही आपको APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप APPLY NOW पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया जायेगा। CREATE YOUR ACCOUNT का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपना अकाउंट बनाना है।

यहाँ पर आपको अपना खाता बनाना होगा। खाता बनने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा। अब आपको अपनी ईमेल आईडी पासवर्ड डाल कर कॅप्टचा डालना है और Login पर क्लिक कर देना है।

Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना फॉर्म खुल जायेगा। आपको प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी भरनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।

फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म को गवर्मेंट एम्प्लॉय द्वारा चेक किया जाएगा। अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही हुए तो आपके अकाउंट में लोन के पैसे आ जायेंगे। फिर आप आसानी से अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर पाएंगे बिना किसी पैसों की टेंशन के।

Pm vidhya lakshmi education loan yojana Helpline number

अब मैं आपके साथ प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से सम्बंधित कुछ मत्वपूर्ण नंबर शेयर कर रहा हु। इनमे से किसी भी नंबर पर कॉल करके आप प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से सम्बंधित जानकारी ले सकते है।

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर1800-11-1800
मुंबई हेल्पलाइन नंबर022-22021222
कोलकाता हेल्पलाइन नंबर033-22251222
चेन्नई हेल्पलाइन नंबर044-22551222

PM Vidya Laxmi Education Loan Status Check Kare

अब मैं आपको बताता हु की अगर आपने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना फॉर्म भर रखा है तो आप उसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते है। PM Vidya Laxmi Education Loan Status Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

PM Vidya Laxmi Education Loan Status Check करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर ही आपको स्टेटस चेक का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस कर क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर लिखना है captcha डालना है और चेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर देना है। आपके सामने आपकी एप्लीकेशन फॉर्म की सारी जानकारी आ जायेगी।

FQAs

प्रश्न :- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना official Website कौन सी है ?

उत्तर :- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना official Website www.vidyalakshmi.co.in है

प्रश्न :- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में कितने रूपए का लोन मिलता है ?

उत्तर :- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत 8 लाख तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न :- कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देता है ?

उत्तर :- अभी तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम यानी की 6.85% ब्याज दर education loan देता है।

दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको Pm vidhya lakshmi education loan yojana Online Apply Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस लोन योजना से संबंधित कुछ और पूछना हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जो पैसों की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे है।

Leave a Comment